20 tips for good relationship – 20 टिप्स अच्छे रिलेशनशिप के लिए
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में मै आपको कुछ टिप्स देने वाली हूँ और इसमें आपको एक फायदा मिलेगा की आप अपने रिलेशन में कामयाब बन सकते हो, इसलिए आज के इस ब्लॉग में 20 tips for good relationship – 20 टिप्स अच्छे रिलेशनशिप के लिए लेकर आई हूँ तो फिर देर इस बात की शुरू करते है आज का ये खास ब्लॉग जो हमारी जिदंगी से भी काफी जुड़ा हुआ है
1, एक दूसरे की राय और भावनाओं का सम्मान करें।
जब एक रिश्ता बनता है तो उसे निभाने के लिए हमें बहुत कुछ करना होता है खासकर अगर आप अपने रिलेशन को मजबूत बनाना चाहते है तो इसमें सबसे पहले एक दुसरे की राय और भावनाओ को सम्मान करे
2. खुलकर और ईमानदारी से संवाद करें।
एक अच्छे रिश्ते की ये बात होती है की दोनों तरफ से दोनों को ईमानदारी दिखानी चाहिए अपने रिश्ते में, सबसे बेहतर ये है की आप दोनों आपस में खुल कर बात करे और कुछ भी एक दुसरे से छुपाये मत
3. साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं।
आज कल की भागदौड़ की लाइफ में पति पत्नी दोनों काम कर रहे लेकिन इसकी वजह से दोनों साथ में एक अच्छा समय बिता नहीं पाते, इसलिए बेहतर है की हफ्ते में 2 या 3 बार आपस में टाइम जरुर बिताये
4. एक दूसरे की कद्र करें।
हर रिश्ते का एक सबसे बड़ा असूल है की दोनों एक दुसरे की कद्र करे, कई बार ऐसा होता है की स्टेटस दिखाने के चक्कर में दोनों एक दुसरे की कद्र नहीं करते, ऐसे मत करे
5. एक दूसरे की बात बिना किसी आलोचना या आलोचना के सुनें।
देखिये जब एक रिश्ता शुरू होता है तो इसमें आलोचना करने वालो को भी मौका मिल जाता है, कई बार घर वाले इसमें शामिल होते है या फिर बाहर वाले, इसलिए आलोचना करने वालो से ज्यादा उलझे मत बल्कि इन्हें इगनोर करके अपनी लाइफ अच्छी बिताये
6. मज़ेदार गतिविधियों के लिए एक साथ समय निकालें।
एक रिश्ते में रहते रहते कई बार दोनों पार्टनर बोर हो जाते है, जिसका असर रिलेशन पर भी पड़ता है, इसलिए तो कहते है की रिश्ते में कभी कभी मजेदार गतिविधियों को शामिल करे
7. एक दूसरे के लक्ष्यों और सपनों का समर्थन करें।
हर एक रिश्ते में दोनों तरफ से दोनों को ही कुछ उम्मीद’ होती है, खासकर अपने लक्ष्य और सपने को पूरा करने के लिए, तो ऐसे में एक दुसरे को सपोर्ट जरुर करे
8. एक दूसरे की सीमाओं और निजता का सम्मान करें।
रिश्ते का आधार जब बनता है तो दोनों पार्टनर पर इस इसकी जिम्मेदारी होती है, खासकर जब बात निजता की हो तो, एक दुसरे पर विश्वास रखे और एक दुसरे की प्राइवेसी का भी सम्मान करे
9. एक दूसरे की गलतियों और कमियों को क्षमा करें।
देखिये अब हर को इस दुनिया में परफेक्ट नहीं होता है, गलतियां हर किसी से होती है, कमियाँ हर किसी में होती है, एक अच्छे रिलेशन के लिए इन दोनों चीजों में एक दुसरे को माफ़ करते रहे
10. दूसरे व्यक्ति को उनके लिए दोष देने के बजाय अपने कार्यों और भावनाओं की जिम्मेदारी लें।
अपने साथी को हमेशा डांटे मत खासकर अगर उनसे कोई गलत काम हो गया है, बेहतर है की उन्हें समझे की ऐसा क्यों हुआ, उनका साथ दे
11. नियमित रूप से शारीरिक स्पर्श, शब्दों या प्यार और प्रशंसा के इशारों के माध्यम से स्नेह दिखाएं
प्यार को हमेशा रिफ्रेश करते रहे नियमित रूप से शारीरिक स्पर्श, शब्दों या प्यार और प्रशंसा के इशारों के माध्यम से स्नेह दिखाएं, आपके पार्टनर को ये अच्छा लगेगा
12. पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान तक पहुंचने के लिए आवश्यक होने पर समझौता करने के लिए तैयार रहें
एक अच्छा रिलेशनशिप निर्भर करता है आप दोनों की अकलमंदी पर, पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान तक पहुंचने के लिए आवश्यक होने पर समझौता करने के लिए तैयार रहें
13. जब आप गलत हों तो स्वीकार करने के लिए तैयार रहें
इंसान गलतियों का पुतला है ये हम सब जानते है लेकिन अगर आप से कोई गलती हुई है तो इसे जरुर स्वीकारे, गलती करने के बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला काम मत करे
14. अपने रिश्ते की अच्छी बातों के लिए आभार व्यक्त करें
एक अच्छे रिश्ते की सबसे खास बात होती है जब आप अपने पार्टनर की तारीफ़ करते है, उनके हर एक काम के लिए आभार जरुर व्यक्त करे, आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा
15. अपना ख्याल रखें ताकि आप रिश्ते में मौजूद रह सकें
एक अच्छे रिश्ते में हर एक चीज़ का अपना अपना योगदान रहता है, खासकर अगर दोनों अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखे तो लाइफ बहुत अच्छी गुजरती है
16. अपनी भावनाओं के प्रति ईमानदार रहें, चाहे वह असहज ही क्यों न हो
लाइफ में एक अच्छे रिलेशनशिप का एक गोल्डन रूल है की आप अपनी भावनाओं के प्रति ईमानदार रहें, चाहे वह असहज ही क्यों न हो, तो ऐसा जरुर करे
17. कठिन समय में एक दूसरे के साथ धैर्य से काम लें
धरती पर आप जब आते है तो कुछ ना कुछ कठिन समय हमारी लाइफ में आता है, लेकिन जब रिलेशनशिप में ऐसा कुछ हो तो अपना सयम से काम ले
18. एक-दूसरे से नियमित रूप से पता करते रहें कि चीजें कैसी चल रही हैं
लाइफ में इतने भी बिजी मत हो जाए की एक दुसरे की खैर खबर ही ना रख पाए, एक-दूसरे से नियमित रूप से पता करते रहें कि चीजें कैसी चल रही हैं
19. सक्रिय रूप से सुनना, समझौता करना और समस्या को सुलझाने जैसे स्वस्थ संघर्ष समाधान कौशल का अभ्यास करें
अपनी लाइफ में सक्रिय रूप से सुनना, समझौता करना और समस्या को सुलझाने जैसे स्वस्थ संघर्ष समाधान कौशल का अभ्यास करें, इससे रिलेशनशिप बढ़िया चलेगा
20. अपनी कथनी और करनी में निरंतरता के साथ भरोसा कायम करने पर ध्यान दें
जीवन में कोई भी रिश्ता हो, आपको अपनी एक विश्वास वाला रिश्ता जरुर बनाना चाहिए, लाइफ में यही सब आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है
Happiness tips in hindi – मन को खुश कैसे रखे