20 tips for building trust – विश्वास कैसे बनाये
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ आप सब अच्छे से होंगे और अपनी लाइफ में सब को अच्छे से ट्रीट कर रहे होंगे,दोस्तों आज के इस ब्लॉग में एक जरुरी टॉपिक पर आपके लिए कुछ लायी हूँ, और ये टॉपिक है ट्रस्ट का, ट्रस्ट यानी विश्वास, जिसे हम सब अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहते है, लाइफ में कोई भी रिलेशन हो, कैसा भी रिलेशन हो, हम सब के लिए जो चीज़ ज्यादा जरुरी है वो है ट्रस्ट, हमारा विश्वास, इसलिए आज के इस ब्लॉग में बात होगी 20 tips for building trust – विश्वास कैसे बनाये या फिर कहे की ट्रस्ट कैसे बनाये
1. अपने संचार में ईमानदार और पारदर्शी रहें ताकि इससे दुसरे लोगो पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा की आप एक अच्छे विश्वास योग्य व्यक्ति है
2. अपने वादों और प्रतिबद्धताओं को निभाएं, ये चीज़ बहुत जरुरी है लाइफ में या फिर कहे एक रिलेशन में की आप ने जो प्रॉमिस किया है उसे पूरा करे उस पर कायम रहे
3. दूसरों के प्रति सहानुभूति और समझ दिखाएं, इससे आपका एक अलग ही व्यक्तित्व निकल कर आता है, बल्कि सोसाइटी में भी आपका सम्मान बढ़ता है
4. दूसरे लोगों की राय और विश्वास का सम्मान करें, उन्हें इगनोर मत कर, सुनने की आदत डाले पर ऐसा नहीं की आप उस पर रिएक्शन दे, करे तो अपने मन की
5. अपने व्यवहार और कार्यों में सुसंगत रहें, इससे आपको ही फायदा मिलेगा, इसे विश्वास और भी ज्यादा मजबूत होता है तो अपने व्यवहार में नर्म रहे
6. दूसरों की सक्रिय रूप से सुनें और उनकी चिंताओं में रुचि दिखाएं, देखिये एक सोसाइटी में रहे या अपने किसी रिलेशन में ये चीज़ जरुरी है
7. अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उनकी जिम्मेदारी लें, और कहा भी गया है की गलतियों को स्वीकार करने से फ्यूचर में होने वाले मन मुटाव से भी राहत मिल जाती है
8. दूसरों के बारे में गपशप करने या अफवाहें फैलाने से बचें, पीठ पीछे बात तो आप कर लेंगे जब ये चीज़ दुसरो को पता चलेगी तो फिर विश्वास आप पूरी उम्र नहीं बना सकते
9. अपने काम या निजी जीवन में भरोसेमंद और भरोसेमंद बनें, किसी भी रिलेशन में भरोसा बनाना बहुत जरुरी है, हर कोई आपसे भरोसे की उम्मीद करता है की आप से जो चीज़ शेयर की है वो आप आगे नहीं बताएँगे
10. दूसरों के प्रति प्रशंसा और आभार प्रकट करें, और ये एक अच्छी चीज़ है, इससे आपका नेचर पता चलता है की आप कितने जमीन से जुड़े हुए है
रिलेशन में ट्रस्ट कैसे बनाये
11. गोपनीय जानकारी को निजी और सुरक्षित रखें। किसी भी तरह के विश्वास को मजबूत बनाने के लिए ये बहुत ज्यादा जरुरी है की आप सीक्रेट को सीक्रेट ही रखे
12. खुले विचारों वाला और दूसरों से सीखने को तैयार रहें, जीवन में सीखना कभी कम नहीं होता, इसलिए अपने विचारो को खुला रखे और सीखना कभी मत छोड़ का बैठे
13. सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, भले ही उनकी स्थिति या स्थिति कुछ भी हो।
14. दूसरों के बारे में धारणा बनाने या जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने से बचें।
15. लोगों के बीच मतभेदों के प्रति धैर्यवान, समझदार और सहनशील बनें।
16. आपसी विश्वास, सम्मान और ईमानदारी पर आधारित संबंध बनाएं।
17. प्रतिबद्धताओं का पालन करें, भले ही इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रयास या बलिदान की आवश्यकता हो।
18. गलतफहमी या भ्रम से बचने के लिए स्पष्ट और प्रभावी ढंग से संवाद करें।
19. जो सही है उसे करके सत्यनिष्ठा दिखाएँ, भले ही वह कठिन या अलोकप्रिय हो।
20. समय के साथ विश्वास बनाने के लिए अपने शब्दों और कार्यों के बीच निरंतरता प्रदर्शित करें
Chaitra Navratri 2023 – नवरात्रों पर पूरे होंगे सब काम