20 Rules Of Good Life – अच्छी जिंदगी के 20 बेहतरीन नियम

20 Rules Of Good Life – अच्छी जिंदगी के 20 बेहतरीन नियम

Good Morning Friends, नमस्कार आप सब को, स्वागत करती हूँ आप सब का फिर से अपने इस ब्लॉग में, जहां आज हम बात करने वाले है गुड लाइफ जीने के 20 बेहतरीन टिप्स के बारे में, या फिर कहे 20 रूल्स ऑफ़ लाइफ जिन्हें अपनाकर हम अपनी लाइफ में खुशियाँ ला सकते है, एक तरह से ये रूल्स ऑफ़ सक्सेस भी है, अच्छी जिंदगी कौन नहीं जीना चाहता, हर कोई यही चाहता की सफलता कैसे पाए, फिर वो सफलता पारिवारिक रिश्तो की हो, पति पत्नी के रिश्तो की हो या फिर ऑफिस में प्रमोशन पाने को लेकर हो तो फिर देर किस बात आप सब के लिए ये 20 शानदार टिप्स अच्छी जिंदगी के लिए 

Rules for success in life ( Life rules in Hindi )

1. सबसे पहले ज्यादा सोचना बंद कर दे, जो भी सोचे अच्छा सोचे और पॉजिटिव सोचे 

2. आपकी जिंदगी में ख़ुशी लाने वाला कोई और नहीं बल्कि वो आप खुद है, ये सब आप पर ही निर्भर है 

3. स्माइल करते रहे लाइफ में, क्यूंकि दुनिया में प्रोब्लेम्स सिर्फ आपके पास नहीं है, सबके हिस्से में दुख आता ही आता है 

4. अपनी लाइफ जीने के अंदाज़ को किसी और के साथ तुलना मत करे, तुलना करते रहेंगे तो आपकी खुद की खुशियाँ ख़तम हो जाएगी ये सोचकर की वो आगे कैसे बढ़ गया 

5. दुसरे लोग आपके के बारे में क्या सोचते है, क्या बोलते है, इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं, उन्हें जो बोलना है, जो सोचना है उन्हें वो करने दे, इसका मतलब ये है की वो खुद आप को लेकर जल भुन रहे है, इसलिए आप खुश रहे 

6. अपने अतीत के साथ शांति बनाएं ताकि यह आपके भविष्य को परेशान न करे, मतलब पुरानी बाते और यादें भूल जाए और भविष्य पर ध्यान दे 

7. समय कभी एक सा नहीं रहता ये सब जानते है, समय के साथ सब दुःख दूर हो जाते है, अच्छा समय सबका आता है, थोड़ा सा टाइम समय को तो दीजिये ताकि सब अच्छा हो जाए 

8. किसी भी तरह की सफलता और खुशियों के लिए सबसे जरुरी है आप धैर्य रखे, धैर्य आपकी लाइफ को अच्छा बनाने में बहुत मदद करता है 

9. अहंकार बड़े से बड़े व्यक्ति का विनाश कर सकता है, इसलिए  अहंकार रूपी वायरस से दूर रहे 

10. कुछ सेकंड्स के गुस्सा बड़ी बड़ी जिंदगियां ख़राब कर देता है, ज्यादा गुस्सा करने से परिवार और आपकी प्रोफेशनल लाइफ दोनों ख़राब हो सकती है 

11. नया ज़माना है तो कुछ शानदार प्रेरित करने वाले शो देखे

12. मोबाइल सबके पास है, इन्टरनेट भी है तो ऑनलाइन एक अच्छा जरिया की आप जिंदगी को अपडेट करे और कुछ नया सीखते रहे 

13. अच्छी किताबे पढ़ना शुरू कर दीजिये, वैसे भी ऑनलाइन E-books भी मिल जाती है, तो ज्ञान अर्जित करे अच्छी जिंदगी के लिए 

14. सफलता के लिए एक कदम आगे बढ़ाये, नयी नयी भाषाए सीखे, लाइफ में बहुत फायदा मिलेगा 

15. एक अच्छा सा मेंटर अपनी जिंदगी में लेकर आये, एक गुरु आपकी जिंदगी बदल सकता है ‘

16. ऐसे दोस्तों को अपनी लाइफ से दूर कर दे जो पीठ पीछे आप से जलते है, आपको बुरा भला कहते हो

17. सेहत से बड़ा कोई खज़ाना नहीं है लाइफ में, इसलिए अपने लिए समय निकाले और अच्छी हेल्थ के लिए आप सैर,योगा या gym कर सकते है 

18. परिवार के साथ समय जरुर बिताये, परिवार के साथ घुमने जाए, उन्हें इगनोर मत करे, परिवार अगर साथ है तो समझ लीजिये दुनिया की सबसे बड़ी ताकत आपके पास है 

19. सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं ये अच्छे से जान ले, शोर्ट तरीके से ली गयी तरक्की ज्यादा देर तक नहीं आपके पास रह नहीं पायेगी 

20. इस नए ज़माने में जितना हो सके अपना सोशल सर्किल मजबूत बनाये फिर वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, दोनों तरफ से आप को भरपूर फायदा मिलेगा फिर वो बात पैसा कमाने की ही या अच्छे जिंदगी जीने की 

20 Rules Of Good Life – अच्छी जिंदगी के 20 बेहतरीन नियम

Subscribe My Youtube Channel : Dr. Renu Arora