20 Gyaan Ki Baatein – जीवन को सुधार देंगी
नमस्कार, आप सबको मेरा प्यार भरा प्रणाम, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की आप सब अच्छे से होंगे, और अपनी लाइफ में खुशियों का स्वागत अच्छे से कर रहे होंगे, देखिये इंसान के जीवन में उतार चड़ाव तो लगे रहते है लेकिन जो इन सब चीजों में हिम्मत बना कर रखता है वो इन्सान हमेशा जिंदगी में खुश रहता है और सफलता की तरफ आगे बढ़ता चला जाता है, मेरे इस ब्लॉग में यही कोशिश रहती है की आप सबको जीवन में positivity दी जाये ताकि आप भी अपने जीवन का लक्ष्य पा सके, अपने जीवन में सुधार कर सके
Aaj Ki Acchi Baat – ज़िन्दगी जीने के शानदार राज
इस लिए आज के इस ब्लॉग में आप सब के लिए 20 ज्ञान की बातें लाकर आयीं हूँ जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सुधार कर सकते है, हर कोई लाइफ में स्ट्रेस से गुजर रहा है, कोई न कोई परेशानी जीवन में लगी रहती है, कुछ न कुछ ऐसा चलता रहता है जिससे जीवन में उथल पुथल लगी रहती है ऐसे में ये अनमोल ज्ञान की बातें आपके जीवन के लिए, अगर पसंद आये तो शेयर जरुर करे
1. सबसे पहले अपने परिवार का हमेशा सम्मान करे, किसी की सामने अपने परिवार की बुरा भला न कहे, क्यूंकि ये परिवार ही होता है जो आपकी लाइफ में दुःख के समय सबसे पहले खड़ा होता है
2. सीखना कभी बंद न करे, क्यूंकि सीखने का जो खज़ाना है वो कभी खत्म नहीं होगा, आप जितना सीख ले लाइफ में उतना ही बढ़िया रहेगा आप सब के लिए, फिर चाहे आपकी उम्र कोई भी हो
3. दिल के अन्दर अपनी बातों को भर कर मत रखे, कोई भी बात हो तो एक ऐसे साथी जरुर बनाये जिनके साथ आप अपना दुःख शेयर कर सके, क्यूंकि मन के अन्दर रह रही बातें आपको अन्दर ही अन्दर कमजोर कर देगी, परिवार के साथ शेयर करे तो बढ़िया रहेगा
4. आँखों देखी और कानो सुनी बातों पर विश्वास करे तो बेहतर रहेगा,किसी की बातों में आकर बिना सुने, बिना देखे विश्वास मत करे वर्ना लाइफ में पछताना पड़ सकता है
5. सेहत से बड़ा कोई खज़ाना नहीं है, सेहत है तो लाइफ में सब बढ़िया रहेगा, तो बेहतर होगा अपनी हेल्थ का हमेशा से ख्याल रखे और बिमारियों से दुरी बना कर रखे
6. बुरी आदतों से दूर रहे खासकर नशों, धुम्रपान और शराब से, लाइफ में एक समय ऐसा आएगा जब आप नहीं सुधरे तो फिर पछतावा करने के समय भी नहीं मिलेगा
7. लाइफ में कभी भी हिम्मत न हारे, हिम्मत हारे तो लाइफ में जीने की वजह ख़तम हो जाएगी, इसलिए पॉजिटिव बने रहे और उम्मीद रखे की सब अच्छा होगा
8. अगर आप ताकतवर है तो अपनी ताकत का इस्तेमाल कमज़ोर लोगो पर मत करे बल्कि अपनी ताकत का उपयोग कमजोर की रक्षा के लिए करे
9. हमेशा वक़्त के साथ बदलना सीखो, क्यूंकि समय कभी नहीं रुकता है और हर दिन एक नया दिन होता है, हर दिन इंसान के लाइफ में कुछ नया आता ही है
10. पैसे अगर ज्यादा है तो इसे संभालना सीखो ना की इसे फालतू में उड़ाना, अपने पैसो का सही उपयोग करे और सही जगह इन्वेस्ट करे तो भविष्य के लिए बेहतर रहेगा
11. हमेशा प्रयास करे की आपके बीते हुए कल भूल कर आगे आने वाले दिनों के बेहतर बनाया जाए
12. एक बात याद रखे दिन अच्छे हो तो भगवान और परिवार को मत भूले, बुरे दिनों में भी दोनों आपके साथ रहते है लेकिन अच्छे दिनों के साथी भी बनाये भगवान और परिवार को
13. जो काम करना है वो करे ये मत सोचे की लोग क्या कहेगे, हाँ बस शर्त ये है की काम अच्छा होना चाहिए भलाई वाला, वर्ना लोगों को आप खुद मौका देंगे बोलने का
14. पेशेंस सबसे बड़ा बहुमूल्य गुण है इन्सान का अगर वो इसे अपना ले तो लाइफ में सुधार ही सुधार है, टेस्ट क्रिकेट का उदाहरण है जहाँ द्रविड़ और पुजारा जैसे बैट्समैन बहुत पेशेंस रखते है, बहुत सारी गेंदे खेल जाते है और गेंदबाजों को परेशानी में रखते है
15. किसी को डरा कर सम्मान पाया तो क्या पाया, उसका कोई फायदा नहीं है, सम्मान पाना है तो कोशिश करे को लोग आपकी दिल से इज्ज़त करे ना की डर और खौफ से
16. हफ्ते में एक बार परिवार के साथ बाहर घुमने जरुर जाए, लंच डिनर का प्रोग्राम भी कर सकते है तो परिवार को भी अच्छा लगेगा और खुद भी आपको फ्रेश महसूस होगा
17. झूठ बोलने की आदत को अभी यही रोक दीजिये, इन्सान की यही बुरी आदत पतन का कारण बनती है, एक झूठ के चक्कर में हज्जार झूठ बोलने से आप खुद ही इस भंवर में फसते जाओगे
18. प्रोफेशनल लाइफ और परिवार के साथ पर्सनल लाइफ में बैलेंस बना कर रखे, टाइम मैनेजमेंट सीखे तो बेहतर रहेगा दोनों के लिए
19. आपकी घर की लाइफ हो या ऑफिस की, एक बात रखे की समय के पाबंद रहेंगे तो लाइफ एक दम बढ़िया चलेगी और टेंशन आपके आस पास नहीं फटकेगी
20. महिलाओं का सम्मान जरुर करे, उनके साथ कभी गलत व्यवहार ना करे, याद रखे की आपको भी एक महिला ने ही जन्म दिया है सब दुखो को सहते हुए आपको पाला पोसा है, इस काबिल बनाया है तो फिर चाहे कोई महिला घर की हो या बाहर की,हमेशा सम्मान और इज्ज़त बना कर रखे
Subscsribe Youtube Channel : Dr. Renu Arora
20 Gyaan Ki Baatein – जीवन को सुधार देंगी