20 Achi Baatein In Hindi – जीवन की 20 सबसे अच्छी बातें
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज इस ब्लॉग में सिर्फ बात होगी अच्छी बातों के बारे में, 20 Achi Baatein In Hindi – जीवन की 20 सबसे अच्छी बातें जो आपका जीवन तय कर देगी एक अच्छी दिशा के लिए, आपकी लाइफ में सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है सुकून, और इस में आपको खुद भी पॉजिटिव रहना पड़ेगा, हमारी लाइफ में बहुत सारे उतार चढ़ाव हमें देखने को मिलते है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम थक हार कर बैठ जाए,हमें लाइफ में कुछ ऐसा करना पड़ेगा की सब अच्छी साइड की तरफ चले तो फिर बस देर किस बात की चलिए इन अच्छी बातों से अपने जीवन को सार्थक करे
1. दीपक के जैसा स्वभाव करो खुदका
अमीर देखता है ना गरीब, सबके घर को रोशन करता है
2. संबंध चाहे वर्षो के हो
एक बार का अप्रिय व्यवहार दिल को ठेस पहुंचा कर उसे तोड़ ही देता है
3. यदि आपको कोई खुद से छोटा नजर आ रहा है
तो या तो आप दूर से देख रहें है या गुरुर से देख रहे है
4. अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं
5. जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
करते हैं
6. अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं
7. ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये
8. जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है
9. चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है
10. एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
11. अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
12. कोशिशों को पूरा करने का शौक रखोगे ,
तो देखना ख्वाब पूरे हो जाएंगे
13. फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है
14. जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है
15. अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं,
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए
16. ऊपर वाले ने तो आपको मिट्टी का पुतला बनाया है
इंसान तो आप अपने भाव और विचारों से बनते हैं
17. कोई भी सफलता एक रात में नहीं मिलती है !
उसके पीछे न जाने कितने वर्षो की कड़ी मेहनत
होती है
18. जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है
19. अच्छा इंसान अपनी ज़बान से जाना जाता है !
वरना अच्छी बातें तो दिवार पर भी लिखी होती
हैं
20. इंसान का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है !
वो कोई नहीं सिखाता जो वक़्त सिखाता है
20 tips for good relationship – 20 टिप्स अच्छे रिलेशनशिप के लिए