15 easy home tips जो जिंदगी आसान बना दे
जो चीजें अनुभव से मिलती हैं उनको हम दूसरों को बड़ी आसानी से बयां कर सकते हैं और लोगों को भी बता सकते हैं तो आज कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय जो हर घर में काम आएंगे, इसलिए आज आप सब के लिए लेकर आई हूँ इस ब्लॉग में 15 easy home tips जो जिंदगी आसान बना दे
घर के लिए घरेलू नुस्खे easy home tips
1) जब भी कांच के बर्तन धोए तो लिक्विड सोप में सफेद सिरके को डाल ले कांच के बर्तनों की चमक बरकरार रहेगी
2) अगर आपको बाजार से खरीदे हुए नींबू में रस कम लग रहा है तो तो आप माइक्रोवेव में 20 सेकंड रख लीजिए पूरा रस आसानी से निकल जाएगा
3) अगर आपके पास कोई पुराना स्पंज है उसे गिला कर लीजिए और उसे माइक्रोवेव में 1 मिनट के लिए रख लीजिए स्पंज के अंदर जितने बैक्टीरिया होंगे वह मर जाएंगे
4) डस्टबिन में जब हम कूड़ा कूड़ा वाले को देते हैं तो उसके नीचे गंदा पानी जमा हो जाता है इस समस्या को खत्म करने के लिए डस्टबिन में सबसे नीचे जो आपके अखबार के साथ रद्दी कागज आते हैं वह डाल दीजिए वह पानी सोखते रहेंगे
5) अगर आपको अपनी मशीन में कपड़े जल्दी सुखाने हो तो ड्रायर में गीले कपड़ों के साथ एक सूखा तौलिया डाल दीजिए कपड़े जल्दी सूख जाएंगे
6) पिज़्ज़ा कटर को आमतौर पर हम त पिज्जा काटने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं आपको धनिया पुदीना या मेथी अगर भरी काटने हो तो उन्हें अगली बार पिज़्ज़ा कटर की मदद से काटे वह आसानी से कट जाएंगे
7) बर्फ की ट्रे को हम सिर्फ बर्फ जमाने के लिए ही प्रयोग करते हैं अगली बार जब आपको बर्फ की ट्रे का उपयोग करना हो उसमें नींबू का रस निकाल कर रख सकते हैं अंगूर का रस संतरे का रस स्ट्रॉबेरी का रस खीरे का रस यह अलग-अलग बॉक्स में फ्रीज कर सकते हैं और जिस भी चीज का रस पीना हो सिर्फ वह फ्रीज़र से वह निकालिए और उसको इस्तेमाल कीजिए
8) हम आम तौर पर घर में बर्तन धोने के लिए ग्लव्स का प्रयोग करते हैं या घर की झाड़ पहुंच के लिए भी ग्लव्स का प्रयोग करते हैं अगर वह ग्लव्स पुराने हो गए हैं तो उन्हें फेंके नहीं जब आप अपने गार्डन में काम कर रहे हो तो उन्हें डालकर गार्डनिंग करिए आपके हाथ गंदे नहीं होंगे और पुराने ग्लव्स का प्रयोग भी हो जाएगा
9) चीटियों कीड़े मकोड़ों से बचने के लिए रोज पानी में बेकिंग सोडा एप्पल साइडर विनेगर या फिनायल का प्रयोग करिए और चीटियां हटाने के लिए आप लक्ष्मण रेखा का इस्तेमाल कर सकते हैं
How to Improve communication skills बातचीत को बेहतर कैसे बनाये
10) मच्छरों से घर को बचाना चाहते हैं तो गूगल की धूप और कपूर घर में रोज जलाएं
11) धुले हुए अंखियों को कभी सीधा तह करके मत रखिए उन्हें हमेशा उल्टा प्रेस करके रखिए जिस समय आप को तथ्यों पर चढ़ाना होगा तो आपको आसानी रहेगी
12) अक्सर बारिशों में सीलन की समस्या आ जाती है तो कंटेनर्स को हवा बंद रखने के लिए ढक्कन लगाने से पहले प्लास्टिक का कोई भी एक लिफाफा लगा दीजिए सीलन खत्म हो जाएगी
13) अक्सर अलमारी में दुपट्टे ढूंढने पड़ते हैं कुर्ते और पजामी के बीच में दुपट्टा इकट्ठा कर दीजिए ना तो दुपट्टा फिसलेगा ना बार-बार ढूंढने का झंझट रहेगा
14) नेल पॉलिश के कभी भी दो से ज्यादा कोट मत लगाएं ऐसा करने से नेल पॉलिश जल्दी उतर जाती है
15) रात को सोने से पहले नाखूनों पर जैतून के तेल की 5 मिनट की मसाज हफ्ते में एक बार जरूर करें इससे आपके नाखून मजबूत भी रहेंगे और ग्रोथ भी अच्छी होगी
यह कुछ ऐसे प्रयोग हैं जिन्हें हम रोजाना जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं
15 easy home tips जो जिंदगी आसान बना दे, आपको अगर ये ब्लॉग अच्छा लगा है तो अपना फीडबैक जरुर दे,इसके इलावा Kitchen tips, beauty tips के लिए भी हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करे
Chaitra Navratri 2023 – नवरात्रों पर पूरे होंगे सब काम
Happy Family Tips – अपनी फैमिली को खुश कैसे रखे
such a vlauble and quality information keep it up.