10 Tips Summer Season में खुद को cool रखने के लिए

10 Tips Summer Season में खुद को Cool रखने के लिए
गर्मी बढ़ती चली जा रही है और तपती हुई गर्मी के मौसम में अपने style को वैसे ही रखना सबसे बड़ा मुश्किल कार्य है कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखकर हम गर्मी के मौसम में भी अपने आप को कूल दिखा सकते हैं और लोगों के दिलों पर राज कर सकते हैं क्योंकि अगर हमने गलत कपड़े पहने तो इस मौसम में इंफेक्शन का डर भी रहता है तो नीचे लिखें टिप्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कूल भी रहेंगे स्टाइलिश भी रहेंगे
1)  ब्लैक एंड वाइट को अपनाएं
गर्मियों में सदाबहार खूबसूरती चाहते हैं तो ब्लैक एंड वाइट के कॉन्बिनेशन को जरूर प्रयोग करें इसमें जाया प्रिंट पहने जाए स्ट्राइप्स पहने चाहे चेक ले या कंट्रास्ट ले कुछ भी चुने ब्लैक एंड वाइट अगर आप कंबीनेशन में पहनेंगे तो किसी को भी नहीं चुभते हैं बड़ा कूल लुक देता है अगर आप अकेला काला रंग पहनेंगे तो वह गर्मी में लोगों को चलेगा इसलिए कंबीनेशन के साथ आप इसे कॉन्बिनेशन ऑफ वाइट के साथ या वाइट के साथ पहने बहुत अच्छा लगेगा

2)  फैब्रिक का चुनाव बड़ी सावधानी से करें
गर्मियों में जब भी कपड़ा खरीदने जाए तो उस समय कोई भी फैब्रिक ना  खरीदें क्यों कि इस मौसम में अगर आप सिंथेटिक फैब्रिक पहनेंगे तो एक तो वह आपके शरीर को  चिपकेगा और जब पसीना आएगा तो उसे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाएगा इसलिए गर्मियों के सीजन में आप कॉटन ही खरीदें और हल्के रंग के कपड़े पहने

3)  बहुत ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े ना पहने
गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े नहीं पहने क्योंकि बॉडी से कपड़ा टच नहीं करना चाहिए जितना आपका कपड़ा कम टच होगा उतना आप कूल रहोगे और ड्रेसेस कंफर्टेबल पहनो जैसे आप कॉटन की टीशर्ट पहन सकते हैं कॉटन के लॉन्ग कुर्ती पहन सकते हैं स्कर्ट पहन सकते हैं कॉटन की साड़ियां पहन सकते हैं आजकल मैक्सी वाली ड्रेसेस बहुत चल रही है वह पहन सकते हैं

4)  छोटे प्रिंट देखें
गर्मी के मौसम में प्रिंट लेने जाए तो बहुत बड़े प्रेरणा लें छोटे प्रिंट और लाइट प्रिंट आपको खूबसूरत बनाएंगे कूल लुक देंगे इसके साथ-साथ आप जमेट्री वाले प्रिंट्स पी ले सकते हैं सीधी लाइंस वाले पहन सकते हैं चेक्स पहन सकते हैं पर जो भी आपने उसमें आकृतियां बहुत बड़ी ना हो छोटी हो उसे आप  कूल दिखेंगे

5)  हल्के रंगों का करे चुनाव
गर्मी के मौसम में अगर आप बहुत गहरे रंग पहनेंगे तो शरीर का तापमान भी बड़ा रहेगा और लोगों आंखों में भी भड़कीले रंग चुभ सकते हैं गर्मी के दिनों में आप हल्के रंग वर्ली ड्रेसेस अप्लाई कर सकते हैं अगर आपको किसी फंक्शन में भी जाना है तो भी हल्के रंग की ड्रेसेस बहुत अच्छी लगती है फिर चाहे आप उसमें अनारकली पहने चाहे लहंगा चोली पहने चाहे गाउन पहने और चाहे साड़ी पहनें पर अगर आपको लाइट शेड की रखेंगे तो उसमें आपकी खूबसूरती निकलकर आएगी

6)  वाइट ड्रेस जरूर रखे
गर्मियों में अपनी अलमारी में सफेद रंग के कपड़े जरूर रखें इसमें चाहता वाइट कलर की ड्रेस रखने लखनवी सूट रख ले अनारकली साड़ी ट्राउजर टी शर्ट कुछ भी और मैं तो साधारण  फंक्शन में पूरी की पूरी वाइट ड्रेस पहनना पसंद करती हूं अगर आपको वाइट कलर पूरा नहीं पहनना तो आप इसे कंबीनेशन में प पहने पिंक के साथ पीले के साथ ऑरेंज के साथ ओलिव क्रीम के साथ जो बहुत खूबसूरत लगेगा पर वार्डरोब में वाइट रंग का जरूर रखें

7)  बॉडी को कवर करके रखें
गर्मी के मौसम में धूप बहुत तेज होती है इसलिए त्वचा को धूप से बचाना बहुत जरूरी होता है इसलिए आप गर्मी के मौसम में आप अपनी त्वचा को जितना कवर करके रखिए उतना ही फायदा होगा गर्दन एवं चेहरे को ढकने के लिए आप कॉटन का सकारफ इस्तेमाल करें साथ ही आंखों के लिए आप धूप वाला चश्मा भी अपने साथ जरूर रखें ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो उस सिर पर आप कैप या हेट का प्रयोग कर सकते हैं

8)   पार्टी में इस्तेमाल करें ठंडे रंग
रंग भी दो प्रकार के होते हैं ठंडे रंग और गर्म रंग,  ठंडे रंग की श्रेणी में आते हैं सफेद पीला हल्का गुलाबी और जितने पेस्टल कलर हैं वह सारे ठंडे रंग में आते हैं शाइनी सिल्वर कलर भी ठंडे रंग में आता है तो इस बार अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्रोग्राम बना रही हैं तो शाइनी सिल्वर कलर की ड्रेस पहन कर जाएं लोगों की नजरें आपके ऊपर से हटती नहीं बनेगी आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाएंगे

9)  जॉर्जेट शिफॉन के प्रयोग से दिखे कूल
किसी ऑफिशियल या खास पार्टी में जाना हो तो आप शिफॉन याद जॉर्जेट की साड़ी पहन सकते हैं या मैक्सी ड्रेस उसकी बनवाकर पहन सकते हैं या शॉर्ट ड्रेस पहन सकते हैं गर्मियों में जॉर्जेट या शिफॉन का फैब्रिक पार्टी में खूबसूरती को चार चांद लगाता है

10)  टाइट जींस की जगह डेनिम या लेगिंग्स पहने
गर्मियों में टाइट जींस की बजाय आप डेनिम या लेगिंग्स ट्राई करिए आपको ज्यादा अच्छा लगेगा स्किन टाइट कपड़ों के बजाय लॉन्ग फिट कपड़ों का प्रयोग करें लेकिन उसे ट्रेंडी लुक आता है और इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ अगर आप लेगिंग्स पहनते हैं तो बड़ा अच्छा लगता है इसे आप पहनकर ऑफिस मीटिंग या कहीं पर भी जा सकते हैं

कपड़ों के साथ-साथ अपने मेकअप पर भी ध्यान देना बड़ा जरूरी है इस चिलचिलाती धूप में मेकअप भी ऐसा करना चाहिए कि ब्राइटनेस कर मेकअप लाइट हो साथ ही लिपस्टिक भी बहुत ज्यादा डार्क ना लगाएं घर से बाहर जाते बेस्ट सनस्क्रीन जरूर रखें और अगर आप बालों को खुला नहीं छोड़ सकते तो आप बाजार से अच्छे-अच्छे बालों में लगने वाली असेसरीज लेकर आएं आपको स्टाइलिश लुक देंगे और ज्वेलरी भी बहुत है बिना पहने हल्की-फुल्की ज्वेलरी का इस्तेमाल करें इन सभी टिप्स का इस्तेमाल करके आप गर्मी में स्टाइलिश और कूल दिखेंगे
10 Tips Summer Season में खुद को Cool रखने के लिए blog कैसा लगा, अपना फीडबैक जरुर दे
Watch this motivational video Success and Failure