10 Tips से ज़िन्दगी को खुशहाल और बेहतर कैसे बनाये

10 Tips से ज़िन्दगी को खुशहाल और बेहतर कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों, 26 जनवरी 2021 भी अब चल गया, इस साल का पहला महिना भी अब खत्म होने वाला है, आप सब ने भी इस साल के शुरुआत में नए नए गोल बनाये होंगे, इस साल क्या नया करना है, पिछले साल की गलतियों से सबक लेते हुए आगे क्या करना है, लेकिन क्या अब एक महीने के बीत जाने के बाद आप क्या आपने कोई improvement देखा है अपने प्रयासों में या अपने अन्दर कुछ बदलावों को महसूस किया है, शायद यही सोचकर आप भी परेशान होंगे और सोच रहे होंगे की जिंदगी को बेहतर कैसे बनाया जाए, खुशहाल जिंदगी कैसे जी जाए, हैप्पीनेस लाइफ कैसे बनायीं जाए 

तो आप के इन्ही सभी सवालो के जवाब के लिए मै आपके लिए जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ ख़ास टिप्स लेकर आई हूँ जिन्हें अपनाकर आप भी अपने अन्दर बदलाव महसूस करेंगे, आप भी खुशहाल जीवन जीने की कामना कर सकते है, आप के अन्दर वो जज्बा पैदा होगा की आप की लाइफ भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है खुद के जीने के लिए 

 

जीवन की सीख, जिंदगी के सीख 

 

1. दुनिया में कुछ भी हो जाये कभी भी अपने परिवारवालों के साथ बुरा व्यवहार मत करे, जितना हो सकते उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करे क्यूंकि जब भी आपकी लाइफ बुरा वक़्त आएगा तो आपका परिवार आपके साथ खड़ा होगा भले सारी दुनिया आपका साथ छोड़ दे, क्यूंकि ये दुनिया सुख की साथी है दुःख की नहीं 

 

2. अहंकार इंसानों के अन्दर पाया जाने वाला सबसे बुरा वायरस, अहंकार ने बड़े बड़े लोगों को आसमान से धरती पर पटक दिया है तो कभी अभी अपने अन्दर अहंकार की भावना जाग्रत मत होने दे, अहंकार से यारी दोस्तों रिश्ते नाते सब टूट जाते है, पैसा भी फिर काम नहीं आता और इन्सान इतना अकेला हो जाता है और टूट जाता है  की फिर कभी जुड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता 

 

3. अपने आप को साहसी तो हर कोई मानता है लेकिन जब गलती करते हो उस टाइम भी वो साहस आपके अन्दर होना चाहिए की आपने जो गलती की है उसे माना जाए, स्वीकार किया जाए बिना किसी डर के, क्यूंकि गलती का अहसास और पश्ताप सही वक़्त पर हो जाए तो फिर हालात पर सही समय पर काबू पाया जा सकता है 

 

4. हर कार्य को सही समय पर करने की आदत डाले, टालने वाला व्यक्ति जिंदगी में खता जरुर खाता है और इसका एहसास बाद में जाकर जरुर होता की काश में उस समय बात मानी होती और काम को टाला नहीं होता और फिर चिड़िया चुग गयी खेत वाले मुहावरे को याद करके रोते रहते 

 

5. गुस्सा इन्सान की सबसे बड़ी कमजोरी है, और कुछ लोग इसे अपनी ताकत समझ बैठे है, नादान प्राणी के नही समझ आता की एक दो मिनट के गुस्से में निकली आनाप शनाप बाते रिश्तो को आसानी से तोड़ देती है, गुस्से का वो एक पल सुनामी की तरह पूरी जिंदगी को तबाह कर सकता है फिर वो चाहे पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ 

 

6. किसी दुसरे व्यक्ति द्वारा बताई गयी बातों पर तब तक यकींन मत करना जब तक खुद आँखों देखी और कानो से सुन ना लो, अगर ऐसे ही आँखे मूँद कर विश्वास कर लोगे तो बहुत बड़ी मुसीबत में फस जाओगे और इस भंवर से खुद को कभी निकाल भी नहीं पाओगे 

 

7. अपने ऊपर हमेशा विश्वास रखना की आप हर एक काम को आसानी से कर सकते हो, लेकिन आत्म विश्वास को इतना अति मत बना लेना की अहंकार में आ जाओ और खुद का ही सत्यानाश करवा बैठो, अपने ऊपर विश्वास आपको आगे बढने की प्रेरणा देता है और अति आत्मविश्वास उस रास्ते में प्रॉब्लम वाले गड्डे पैदा कर देता है 

 

8. अपने खुद का ख्याल रखना शुरू कर दीजिये, अपने लिए समय निकाले बिना कोई बहाने को इस्तेमाल करके, अपनी हेल्थ का ख्याल रखे, अच्छा खाना पीना ले, एक्सरसाइज करे, सुबह सैर करे तो फायदे में रहेंगे

 

9. जिंदगी में कुछ भी हो जाए, प्रभु नाम सिमरन करना मत भूले, क्यूंकि इसकी मर्जी के बिना तो एक पत्ता तक नहीं हिलता तो आप क्या चीज़ है, इसलिए भगवान को कभी मत भूले, आप हमेशा अपनी जिंदगी में बेहतर महसूस करेंगे और तरक्की, समृधि आपके पास ही रहेगी

 

10. पैसा कमा रहे तो तो उसे उड़ाना नहीं बल्कि बचाना सीखो, बुरे वक़्त का नहीं पता होता कब आपकी कुंडली में आकर बैठ जाए, राजा से रंक बनते देर नहीं लगती, कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान ये सबसे बेहतर सीख है हम इंसानों के लिए, जीवन की ये सीख हमेशा याद रखना 

My Youtube : DR RENU ARORA

10 Tips से ज़िन्दगी को खुशहाल और बेहतर कैसे बनाये