10 Best New Year Resolution 2021 : कैसा रहेगा नया साल

10 Best New Year Resolution 2021 : कैसा रहेगा नया साल

नमस्कार, दोस्तों कैसे है आप सब, तो कैसा रहा आपका नया साल 2021, कैसा गुजरा आपका नए साल का पहल दिन यानी की 1 जनवरी 2021, देखिये वैसे तो हमारे यहाँ का पहला दिन काफी ठण्ड में गुजरा और लगता है ये काफी दिन तक ठण्ड का प्रकोप ऐसा ही रहेगा, उम्मीद यही करती हूँ की आप ने भी पहले दिन अपने स्वस्थ का ख्याल रखा होगा, अच्छा खाना खाया होगा और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बताया होगा 

new year resolutions ideas

आज के इस ब्लॉग में हर साल की तरह आज भी बात करे लेते है की New Year Resolution 2021 की, हर कोई नए साल में new year goals करता ही के इस नए साल में कौन सी बुरी आदतों को छोड़ना पड़ेगा और कौन सी अच्छी नयी आदतों को अपने जीवन में अपनाना पड़ेगा, उम्मीद है की आपने भी अपने नए साल के Resolution को बना लिया होगा 

Best Resolution 2021 के लिए 

साल 2020 जैसा गुजरा वैसा गुजरा, अब उससे शिकायत करने का कोई फायदा नही लेकिन अब बारी है नए साल 2021 को बेहतर बनाने की, अब कैसे हम नए साल में इसको बेहतर बनाये तो इसके लिए हमे कुछ चीजों पर गौर करना होगा और अपनी बुरी आदतों को त्याग कर नयी आदतों का साथ अपनाना होगा 

1. परिवार के साथ समय बिताये 

सबसे पहले हमें साल 2021 में इस बात का जरुर ध्यान रखे की अपने परिवार को जरुर समय दे, क्योंकी जीवन में हर कोई साथ छोड़ देता है लेकिन आपका परिवार हमेशा आप के साथ खड़ा रहेगा खासकर आपके बुरे वक़्त में, तो इस साल भी परिवार के साथ खूब समय बिताएं और जितना हो सके उनके साथ अपनी हर बात शेयर करे खासकर अगर कोई बात आपको अन्दर से अन्दर सता रही हो टेंशन दे रही हो 

2. Money Savings जरुर करे 

साल 2020 में एक चीज़ जरुर सीखी है की लाइफ में सेविंग अपने पास जरुर रखे क्यूंकि बुरे वक़्त का पता नही होता, ये नहीं पता होता की कब आपकी जॉब चली जाये या फिर कब बिज़नस ठप फ़ो जाये ऐसे में परिवार के पालन पोषण के लिए और अन्य काम के लिए आपके पास सेविंग्स का होना बहुत जरुरी है 

3. स्मोकिंग और शराब से रहे दूर 

देखिये अगर स्वस्थ रहना है और लम्बी उम्र के लिए बुरी आदतों जैसे स्मोकिंग, शराब पीना या अन्य नशों को त्याग कर दे तो ये बेहतर रहेगा आपके स्वस्थ के लिए और आपके परिवार के स्वस्थ के लिए भी, क्यूंकि इन्ही की वजह से ही घर में लड़ाई झगडे होते है, घर में कलेश की वजह भी यही है जब आप घर में शराब पीकर आते है या फिर कोई और नशा तो इस साल इनका त्याग कर दे 

4. कोरोना से बचाव रखे 

कोरोना की वजह से साल 2020 ख़राब हो चुका है ऐसे में इस साल 2021 में भी खुद को कोरोना से बचाव करना जरुरी है आप भी जब भी बाहर जाए मास्क जरुर पहने और दोस्तों, परिवार को भी मास्क पहनने के लिए जरुर बोले, Social Distancing जरुर बना कर रखे और साथ ही साथ हेल्थ का भरपूर ख्याल रखे 

5. Health का ख्याल रखे 

इस साल कुछ समय अपनी हेल्थ का ख्याल जरुर रखे, अपने लिए भी कुछ समय निकाले, योग कीजिये, जिम कीजिये, सुबह उठकर कुछ समय के लिए सैर जरुर करे ताकि आपकी हेल्थ अच्छी बनी रहे 

6. Healthy खाना खाने की आदत अपनाये 

हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं है क्यूंकि आप स्वस्थ रहेंगे तो आपके साथ आपका परिवार भी रहेगा तो आपको एक संकल्प लेना है की अपने स्वस्थ का अच्छे से ख्याल रखना अपने खाने के साथ, जितना हो सके फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहे और घर के बने खाने पर जोर दे, दाल, हरी सब्जियां अपनी डाइट में जरुर रखे और इम्युनिटी बूस्टर वाले भोजन का सेवन भी जरुर करे जैसे की फल फ्रूट जरुर खाए 

7. गुस्सा कम करे 

गुस्सा जितना हो सके कम करे इस साल, गुस्से से बहुत सारे बने बनाये काम बिगड़ जाते है, एक पल का गुस्सा आपका पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है, तो गुस्से को अपने आप से दूर ही रखे वर्ना इससे आपका स्वस्थ भी ख़राब हो सकता है 

8. अहंकार मत करे 

इस साल न घर में, या ऑफिस में अहंकार को अपने आप से दूर ही रखे तो आपके लिए बेहतर होगा वर्ना अर्श से फर्श पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, अहंकार एक दिन जरुर टूटता है और ये बात हमेशा सत्य साबित होती है 

9. अच्छा व्यव्हार सबके साथ बना करे रखे 

इस साल 2021 में सबसे बड़ी बात है की आपका व्यवहार सबके साथ कैसे रहेगा तो आपको बता दूँ की परिवार हो , दोस्त हो या फिर कोई अन्य अपने व्यवहार को बढ़िया बना कर रखे, गुस्से को दूर रखते हुए सबसे के साथ नम्र रहे, गाली गलोच से दूर रहे और सबको अपना बनाकर रखे,लाइफ बहुत बढ़िया गुजरेगी 

10. नयी नयी चीज़े सीखे 

साल 2021 में नयी नयी चीजों को सीखे, और जो आपके करियर में आपकी मदद भी करेगी, आपकी कुछ ऐसे hobbies होंगी जिन्हें आप आज तक पूरा नहीं कर पाए तो चलिए इस साल 2021 में इन्हें पूरा करते है 

तो आपके मन में जो सवाल है की साल 2021 कैसे जायेगा या मेरे लिए नया साल 2021 कैसा रहेगा तो बस ऊपर दिए गए New Year Resolution या फिर कहे New Year 2021 Tips  जरुर फॉलो करे 

10 Best New Year Resolution 2021 : कैसा रहेगा नया साल