सर्दियों में अपनाये ये खास नुस्खे-Winter Tips

सर्दियों में अपनाये ये खास नुस्खे-Winter Tips

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से इस ब्लॉग में, सर्दिया तो शुरू हो चुकी है ऐसे में हमें भी बहुत सारा ख्याल रखना पड़ता है अपनी स्किन का, अपनी हेल्थ का, अपने बालों का, मतलब सर्दियों में तो आपको अपना ठीक ढंग से ध्यान तो रखना ही है लेकिन इसके साथ साथ आपको सर्दी से बचना भी है, फिर चाहे बात बच्चो की, बड़ो की हो या बुजुर्गो की, लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले कुछ 

आज बात होगी सर्दी के खास नुस्खो के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सर्दी से बचाव कर सकते है, सर्दियों में अक्सर ड्राई स्किन, फटे होंठ आदि की समस्या आम हो जाती है, यही नहीं कई बार आपको बहुत अजीब सा लगता है जब स्किन पर हलके खरोचने से ही सफ़ेद लाइन पड़ जाती है, लेकिन अब ये विंटर टिप्स यानि की सर्दियों के लिए खास नुस्खे लेकर आये है जिससे आपको फायदा तो जरुर ही मिलेगा तो फिर देर किस बात की शुरू करते है 

फटे होठों के लिए खास नुस्खा 

सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है स्किन के लेकिन इसके साथ फटे होठों की समस्या भी काफी ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में हम एक काम कर सकते है, आप को सबसे पहले ताज़ा धनिया लाना होगा और फिर इसके बाद इसको पीस ले और इसका पेस्ट बना ले, इसके बाद दिन में इसे अपने होठों पर लगाये और 15 मिनट तक इसे धो ले, इससे आपके फटे होठों को नयी जान मिल जाएगी और तो और आपके होठ भी सॉफ्ट हो जायेंगे 

हेल्थी स्किन के लिए देसी नुस्खा 

सर्दियों में सबसे ज्यादा हमें अपने चेहरे का खास ध्यान रखना पड़ता है, स्किन में नमी की कमी हो जाती है, और फिर ग्लो भी कम हो जाता है ऐसे में सर्दियों के अंदर गर्म पानी के अन्दर 2 चम्मच ले और फिर स्टीम ले ले, कुछ दिन तक नियमित ऐसे करे, आपकी स्किन को बहुत फायदा मिलेगा, आपका चेहरे का ग्लो और शाइन तो वापिस आएगा साथ ही साथ स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी 

डैंड्रफ दूर करने के लिए देसी नुस्खा 

सर्दियां शुरू होते ही डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में डैंड्रफ का देसी इलाज़ आपके लिए बहुत काम आने वाला है बस इसके लिए आपको नारियल तेल और निम्बू की जरुरत पड़ेगी, आपको बस इतना करना है की कुछ दिन तक नारियल तेल में निम्बू का रस मिक्स करके और फिर इसे अपने बालों में लगाये,कुछ ही दिनों में आपको रुसी यानी डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी 

झड़ते बालो के लिए ये खास देसी नुस्खा 

अगर आप भी अपने झड़ते बालो की वजह से परेशान है तो इसके लिए आप ये देसी नुस्खा अपना सकते है,आपको सिर्फ इतना करना है की एलोविरा जेल, प्याज का रस और नारियल तेल लेना है और फिर इसे मिक्स करके अपने बालों के स्कैल्प में लगा दे और आधे घंटे के बाद माइल्ड शैम्पू से धो ले, आपको जल्दी से ही झड़ते बालों की समस्या से आराम मिल जायेगा 

टैनिंग की समस्या दूर करे इस देसी नुस्खे से 

अगर आप भी टैनिंग की समस्या से दो चार हो रहे है तो घबराये मत, इसके लिए एक खास देसी नुस्खा है, आपको बस इतना करना है की टमाटर का रस लेकर उसमे ताज़ी दही मिक्स कर ले और फिर जहां टैनिंग है वहाँ इसे कम से कम आधे घंटे तक लगाये और फिर इसे पानी से धो ले, हफ्ते में दो बार ऐसे करने से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी 

 

Parenting Tips – बच्चो को ठण्ड सर्दी से कैसे बचाए

 

बच्चो का पढ़ाई में मन कैसे लगाये – Parenting Tips