शिष्टाचार के 15 महत्वपूर्ण नियम जरुर अपनाये
शुरुआत करते है etiquette meaning in Hindi जिसे हम शिष्टाचार भी कहते है लेकिन कई बार हम लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं कि हम अपने समाने शिष्टाचार को भी भूल जाते हैं और दूसरे का मन दुखी कर करते हैं साथ ही साथ खुद भी परेशान होते हैं जब सामने वाला हमारी बातों को तवज्जो नहीं देता है उसका कारण होता है कि हम कहीं ना कहीं अपने शिष्टाचार अपने आचार व्यवहार के प्रति गंभीर नहीं होते शायद हम importance of etiquette को इतनी तवज्जो नहीं देते है और हम भूल जाते हैं कि हम कहां पर हैं और हमारा आचार व्यवहार कैसा होना चाहिए तो आज मैं आपको शिष्टाचार ( etiquette ) जो कि सामान्य रूप से पालन किए जाने चाहिए शिष्टाचार के 15 महत्वपूर्ण नियम बता रही हूं
शिष्टाचार के 15 महत्वपूर्ण नियम और importance of etiquette
1) हमेशा सभी के विचारों का सम्मान करें सिर्फ यह सोचकर किसी के विचारों को अहमियत ना देना ठीक नहीं है की इसके जो विचारों में कभी ठीक नहीं होंगे आपके लिए अगर गिनती में 6 लिखा है तो दूसरे वाले को 9 दिखाई दे सकता है आप किस विकल्प के बारे में सोच रहे हो सकता है सामने वाला दूसरा विकल्प अच्छा दे दे इसलिए अच्छा वक्ता बनने की बजाय अच्छा श्रोता बनना बहुत जरूरी है importance of etiquette को जरुर समझे
2) जब भी आप किसी के काम से प्रसन्न हो तो प्रशंसा सार्वजनिक रूप से करने में ना हो चुके परंतु अगर आपको किसी की बात पसंद नहीं आ रही तो सबके सामने निंदा ना करें
3) अगर आप किसी दरवाजे को खोल रहे हैं तो अपने पीछे आने वाले व्यक्ति के लिए भी हमेशा दरवाजा खोलें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिस व्यक्ति के लिए आप दरवाजा खोल रहे हैं वह आपका सीनियर है जूनियर है यह लड़की है या लड़का है यह आपके पब्लिक व्यवहार के लिए जरूरी है
4) अगर आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ घूमने फिरने अक्सर जाते हैं तो कोशिश करें अगर टैक्सी का भुगतान एक बार वह कर रहे हैं तो अगली बार टैक्सी का भुगतान आप करें या पहले से तय कर लें कि खर्चा बराबर का बांटकर किया जाएगा उससे आप जब घूमने फिरने जाएंगे तो एक दूसरे पर बोझ नहीं रहेंगे
5) अगर आप किसी व्यक्ति को फोन कर रहे हैं और दो बार आपने फोन कर लिया और आपका फोन नहीं उठाया जा रहा तो सामान्य शिष्टाचार के तहत बार-बार फोन करना उचित नहीं समझा जाता हो सकता है वह व्यक्ति कहीं पर व्यस्त हो और अगर आपको बहुत ज्यादा जरूरी है तो आप मैसेज डालकर छोड़ दें
Life Quotes In Hindi – life ko behtar banaye
6) कभी भी किसी के व्यक्तित्व या शरीर के वजन को लेकर अनावश्यक टिप्पणी ना करें क्योंकि कोई भी कभी मोटा होना नहीं चाहता और हमेशा हर व्यक्ति सुंदर देखना चाहता है अगर किसी को मोटापा है अभी तो आप अगर उसके बहुत करीब नहीं है तो इस बारे में बात ना करें
7) अगर कोई व्यक्ति आपको फोन पर अपनी कोई पिक्चर या कोई ऑफिस का डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए फोन आपके हाथ में देता है तो फोन को दाएं बाएं स्वाइप ना करें जब तक सामने वाला व्यक्ति आपको खुद ना बोलें
8) अगर आप किसी से बातचीत कर रहे हैं तो अपने धूप के चश्मे को लगाकर कभी बात मत कीजिए क्योंकि जितना आप किसी से आंखों के जरिए सीधा संपर्क करके बात कर सकते हैं वह धूप का चश्मा डालकर नहीं कर सकते
9) अगर आपके ऑफिस में कोई व्यक्ति मेडिकल लीव के लिए अप्लाई करता है तो सिर्फ इतना पूछ कर छोड़ दीजिए की उम्मीद कर ते हैं कि जल्दी आप ठीक होंगे उन्हें अपनी बीमारी बताने के लिए ऐसी परिस्थिति में ना डालें अगर खुद की इच्छा होगी तो खुद ही बता देंगे
10) किसी के साथ अगर लंच या डिनर पर जा रहे हैं या आपको किसी ने लंच या डिनर पर होटल में इनवाइट किया है तो जिसने आपको इनवाइट किया है आप उसे उसकी पसंद का आर्डर करने के लिए कहे ना कि आप महंगे से महंगे पकवान मंगा ले
11) अगर आपने किसी से धन उधार लिया है तो तय समय पर जरूर वापस कर दें अगर जिससे आपने धन उधार लिया है उसको याद दिलाना पड़े तो यह आपके इमानदारी और चरित्र दोनों को दर्शाता है
12) कभी भी इस तरह के प्रश्न किसी से मत पूछो अरे आपकी अभी शादी नहीं हुई आपकी शादी को 2 साल हो गए बच्चे क्यों नहीं हुए अभी तक आप किराए के घर में रह रहे हैं आप स्कूटर पर क्यों जाते हैं कार खरीद सकते हैं तो यह सब की व्यक्तिगत समस्याएं हैं
13) यदि आप किसी को चिढ़ा रहे हैं और जिसको चिड़ा रहे हैं उसको इसका मजा नहीं आ रहा तो आप चिढ़ाना बंद कर दीजिए भी तो आपके संबंध खराब होने का डर रहेगा
14) कभी भी बिना मांगे किसी को सलाह मत दीजिए
15) अगर कोई व्यक्ति आपसे बात कर रहा है तो आप अपने फोन के साथ व्यस्त हैं तो यह बहुत बड़ी अशिष्टता है
अगर जाने अनजाने में आप भी इन नियमों को तोड़ते हैं तो आप भी अपने सामान्य शिष्टाचार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आप से ही ध्यान दीजिए और अपने आप को सुधारें
उम्मीद है की etiquette meaning in Hindi यानी की शिष्टाचार को आप अपनी जिंदगी में जरुर अपनाएंगे
Achhi Battein इस वेबसाइट पर भी जरुर जाए, जहाँ से आपको Motivational नुस्खे मिलते है जिंदगी में कामयाब होने के लिए