शरीर की दुर्गंध को दूर करने का ये देसी नुस्खा
Deo ख़त्म हो गया कोई बात नहीं शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए ये उपाय अपनाए, शरीर की दुर्गंध को दूर करने का ये देसी नुस्खा आपके बहुत काम आएगा आजकल गर्मी का मौसम आ गया है और शरीर से पसीना भी बहुत निकलता है तो कई बार हमारे पास हमारा डियो या परफ्यूम ख़त्म हो जाता है तो उस स्थिति में कुछ ऐसे उपाय हैं अगर डियो या परफ्यूम न हो तो आप इन उपायों का प्रयोग करके भी शारीरिक दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं
नीम के पत्तों को दो कप पानी में उबाल लें और छान लें इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में इस्तेमाल करें या फिर नीम के पत्तों का पेस्ट बना लें और जहाँ जहाँ से आपको ज़्यादा पसीना आता है उस सभी जगह पर पेस्ट लगाएं और जब सूख जाए तो इसको गर्म पानी से धो लें ये उपाय चाहे तो आप रोज़ भी अपना सकते हैं
सेब का सिरका और गुलाब जल के प्रयोग से
एक बड़ा चम्मच Apple साइडर विनेगर और तीन बड़े चम्मच गुलाब जल ले दोनों को अच्छे से मिक्स कर लो और एक स्प्रे बोतल में भर ले जहाँ जहाँ आपको लगता है कि पसीना बहुत आता है वहाँ वहाँ स्प्रे करें इसके प्रयोग से आप के शरीर से दुर्गंध आती है वो बंद हो जाएगी
सिर्फ़ नींबू और पानी के प्रयोग से
दो नीबू का रस निकाल कर थोड़ा सा पानी उसमें मिक्स कर लें अंदाज़ से और स्प्रे बोतल में भर ले और इसको भी अंडरआर्म में से जहाँ ज़्यादा पसीना होता है वहाँ सप्रे कर दीजिए पसीने से आने वाली दुर्गंध बंद हो जाएगी
सिरका और पानी के प्रयोग से
Apple साइडर विनेगर को पानी के साथ मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें या
आधा कप सिरका और एक कप पानी मिलाने और स्प्रे बोतल में भर लें इस मिश्रण को आप डियो की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं
Chaitra Navratri 2023 – नवरात्रों पर पूरे होंगे सब काम
आप इन उपायों का प्रयोग करके शारीरिक दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि गर्मी और पसीने के कारण शारीरिक दुर्गंध ज़्यादा बढ़ जाती है पर अगर आपकी स्किन सेसेटिव है तो कोई भी उपाय बिना डॉक्टरी परामर्श के न प्रयोग करें
बेटी की विदाई पर मार्मिक कविता -beti ki vidai par kavita