मोबाइल कैमरा एक फायदे अनेक, जानिये इन 5 टिप्स के द्वारा

मोबाइल कैमरा एक फायदे अनेक, जानिये इन 5 टिप्स के द्वारा
आज भारतवर्ष में लगभग सभी के हाथ में कैमरे वाला मोबाइल फोन है और इसका इस्तेमाल हम आज तक सिर्फ अपनी तस्वीरें खींचने में या सेल्फी लेने में प्रयोग करते आए हैं और वह तस्वीरें खींच खींच कर हम सोशल मीडिया पर डालते हैं लाइक्स और कमेंट लेते हैं और उसी में खुश हो जाते हैं पर मोबाइल फोन का कैमरा अगर हम इस का सही प्रयोग करें तो बहुत सारी मुश्किलों के हल भी देता है सही रास्ते पर दिखाता है तो जानिए यह  5 tips
1) अनअसेंबल्ड सामान की तस्वीरें खींचे
आजकल बहुत सा सामान ऐसा आता है जो टुकड़ों में आता है जिसके साथ उसके पीछे आ जाएंगे या उसको असेंबल करने का सामान टुकड़ों में हमें मिलेगा उस समय तो कोई ना कोई ताकत लगा जाता है पर कई बार जब हमें इन्हें अपने स्थान से हटाना है तो उसे असेंबल करना पड़ता है क्या दोबारा से असेंबल करना पड़ता है तो हमें याद नहीं रहता कौन से पेज कहां पर जुड़े घर में सामान की जगह हम बार-बार बदलते रहते हैं इसलिए जिस समय अनअसेंबल्ड सामान को हम असेंबल करते हैं उसी समय चरणबद्ध तरीके से उनकी फोटो खींचने ताकि बाद में उन्हें जोड़ पाए और जब हम कोई कनेक्शन नया घर पर करवाते हैं तो उससे केबल कनेक्शन की फोटो खींचकर हम अपने मोबाइल में डाल सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनका सही इस्तेमाल किया जा सकता
2)  दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में है उपयोगी
अपने मोबाइल फोन में स्कैनर का ऐप डाउनलोड कर ले अगर नहीं है तो इस कैमस्कैनर की मदद से आप बहुत सारे अपने दस्तावेज जैसे मार्कशीट  जरूरी कागजात इनकी स्कैनिंग कर कर आप इन को सीधा गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते हैं  या इन्हें मेल में भी सेव कर सकते हैं
3)  पार्किंग में गाड़ी लगाते समय मोबाइल कैमरे का उपयोग
पहले वाला वक्त नहीं रह गया है कि पार्किंग की जगह का बहुत सीमित है बड़े-बड़े मॉल्स बन गए हैं और पार्किंग भी बहुत बड़ी-बड़ी बन गई है तो कई बार हमें दिक्कत आती है कि हमने गाड़ी कौन सी पार्किंग में खड़ी करी तो आप मोबाइल कैमरे की मदद से पार्किंग एरिया के नंबर और उसके आसपास की तस्वीरें खींचकर मोबाइल में कैद कर ले ताकि जब आप अपना काम खत्म करके आए तो आपको गाड़ी किस जगह पर पार्क की है उसे ढूंढने में जद्दोजहद ना करनी पड़े और ना ही समय बर्बाद करना पड़े
4)  किराए का घर लेने या देने से पहले फोटोस खींचने जरूरी
कई बार हमें किराए का घर लेने की जरूरत पड़ती है क्या कई बार हमारे पास कोई ऐसी मकान या संपत्ति होती है जिसे हम किराए पर देना चाहते हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में लेने या देने से पहले फोटोग्राफ्स जरूर खींच लें ताकि जब किराएदार मकान खाली कर कर जाए तो समय आपस में कोई डिस्प्यूट पैदा ना हो कि यह सामान लगा था या नहीं लगा था और फोटोस के साथ साथ कैमरे में समय और तारीख का ऑप्शन जरूर चालू कर ले यह जरूरी नहीं कि आपने कोई संपत्ति या मकान ही किराए पर लेना देना है कुछ और चीजें भी अगर आप किराए पर लेते देते हैं तो मोबाइल कैमरा उनमें बहुत उपयोगी है अब फोटोग्राफ्स को सहेज कर रख सकते हैं
5)  सफर में उपयोगी मोबाइल कैमरा
साधारणतया हम अपने मोबाइल कैमरे का प्रयोग सफर पर जाते हुए सिर्फ फोटो खींचने के लिए करते हैं पर अब जब भी आप घर से बाहर जाएं वह सफर चाहे गाड़ी में कर रहे हो या ट्रेन में कर रहे हो या हवाई जहाज में कर रहे हो जो भी सामान लेकर जा रहे हो उसकी फोटोस जरूर खींच ले और वापसी में जवाब सामान पैक कर रहे हो तो आप अपनी फोटो ग्राफ से उनको मैच कर ले कई बार घर पर आकर याद आता है कि हमने यह सामान वहां छोड़ दिया यह सामान हमारा वहां पर रह गया या कई बार ट्रेन हवाई जहाज में समान नहीं मिलता तो हमारे पास प्रूफ के तौर पर  हमारे पास फोटो खींची हैं तो हम आसानी से यह साबित कर पाएंगे कि हमने वह सामान हवाई जहाज में रखवाया था या ट्रेन में भी कई बार बैग इधर उधर हो जाता है तो पहचानने में आसानी रहेगी
टेक्नोलॉजी बहुत उपयोगी  बन चुकी है पर उसका सही जगह पर सही इस्तेमाल कैसे करना है अगर वह हम सीख लेंगे तो वह हमारे लिए बहुत उपयोगी बन जाएगी इसी तरह यदि घर पर आप  कोई जानवर रखते हैं और कई बार वह खो जाता है उसकी तस्वीरें अगर आपने अपने मोबाइल में सहेज कर रखी है तो उसे ढूंढने में भी यह मोबाइल कैमरा ही आपकी मदद करेगा अगर आपने उसकी photographs अच्छे तरीके से खींच कर रखी है तो मोबाइल कैमरे का प्रयोग कीजिए पर इन 5 टिप्स मोबाइल कैमरा एक फायदे अनेक को भी ध्यान में रखिए आपको जिंदगी में यह बहुत जगह काम आएंगे