फटे होठों की समस्या को दूर करें घरेलू उपाय अपनाकर
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में आपके लिए लेकर आई हूँ ब्यूटी टिप्स, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे, आज हम जानेगे की फटे होठों की समस्या को दूर करें घरेलू उपाय अपनाकर कैसे अपने होठो का ख्याल रख सकते हो
होंठ हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक हिस्सा होते हैं जब जब शरीर में पानी की कमी होती है तो होंठ भी सूखने शुरू हो जाते हैं ये कुछ घरेलू उपाय अपनाकर हम होंठ दुबारा से नमीयुक्त कर सकते हैं
1 शहद और शक्कर को आपस में मिक्स कर लें मिक्स कर कर के लिए होंठों पर हल्के हाथ से लगा लो और फिर जैसे स्क्रब करते है वैसे ही होठों पर थी स्क्रब करें जब मृत त्वचा उतरने लगे तो गुनगुने पानी से धो लें
2 शहद ग्लिसरीन और नींबू के रस का मिश्रण बनाकर फ्रिज में छोड़ दे और इसी दिन में तीन चार बार लगाएं जब भी लगाएं ये 5-10 मिनट तक लगाकर छोड़े उसके बाद इसे उतारे इस मिश्रण को आप रात को भी लगा कर सो सकते है
3 नारियल के तेल या मलाई से मालिश करने पर भी होंठ आपके नर्म मुलायम बने रहेंगे
4 गाय का देसी घी लेकर उसे होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें इससे जो आपकी फटे होठों की जो समस्या है वो दूर हो जाएगी
5 खीरे का रस निकालकर रख ले और फ्रिज में ठंडा होना रख दिन में तीन या चार बार आप अपने होंठों के ऊपर लगाएं इससे नमी भी आएगी और होठों का फटना भी बंद हो जाएगा
6 मलाई में गुलाब की ताज़ी पत्तियां डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दे उसके बाद में अच्छे से दोनों को घोंट ले और उसका पेस्ट बनाकर 15-20 मिनट के लिए होठो पर लगाएं और फिर पानी से धो लें इसको हफ़्ते में 2-3 बार प्रयोग कर सकते हैं
7 रात को सोते समय नाभि के अंदर सरसों का तेल गाय का घी या नारियल का तेल लगाकर सोएँ इससे आपकी फटे होंठों की समस्या बहुत जल्द दूर होने लगेगी क्योंकि नाभि को नमी मिलेगी
ये कुछ अनुभूत प्रयोग है जिनको अगर आप प्रयोग करेंगे तो आपके होंठ जल्दी ही नमीयुक्त बन जाएँगे शुष्क होठों पर जो खिंचाव है वो भी ख़त्म होगा होठो पर गुलाबी पन की चमक आएगी आपके होंठ चेहरे से ज़्यादा चमकने लगेगी
फिर भी एक बार डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका इस्तेमाल ना करे
Meaning Of Healthy Life- स्वस्थ जीवन कैसे जियें