नए साल 2021 की सबसे बेस्ट शेरो शायरी

नए साल 2021 की सबसे बेस्ट शेरो शायरी

 

नए साल 2021 में आपका स्वागत है तो चलिए एक बार फिर से भगवान् का शुक्रिया अदा करते है जो हमे सही सलामत रखे हुए है और बस यही दुआ करते है की सबका नया साल अच्छे से गुजरे, Best Wishes Happy New Year 2021

 

Happy new year 2021 shayari

 

तुमने फिर याद किया हिचकियाँ ये कहती है और तड़पेंगे अभी दूरियाँ

ये कहती है

है इरादा यही की मिल के रहेंगी एक दिन

न मिलने दूंगी तुझे आँधियाँ ये

कहती हैं

लहर मिटा के तेरा नाम रेत से जाए

नहीं थकेगी कभी उँगलियाँ ये कहती है

कभी तू जाएगा पतझड़

बहार आएगी कभी खिलेगी कली

बुलंदियाँ ये कहती है

बढ़ा के हाथ अगर तल तलक पहुँच जाए मिलेंगे मोती कभी सीपियाँ ये कहती है


new year 2021 wishes in hindi

आसमां से आने वाली रोशनी मंद है

मंज़िल तक पहुँचने वाले रास्ते भी चंद है

मेरी ख्वाहिशों का महल बिखर गया तो क्या मेरी हौसले अभी भी बुलंद हैं

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं

तुम मंज़िल की बात करते हो लोग तो राहो

मै छोड़ देते हैं

बस के कंडक्टर सी हो गई है ज़िंदगी

दसफ़र भी रोज़ का है और जाना भी कहीं नहीं

ऐ जिंदगी तेरा सफर भी बहुत निराला हैं

यें ज़िन्दगी भी अजीब सी हैं ,

हर मोड़ पर अपना रंग बदल देती हैं

कोई अपने बेगाने हो जाते हैं ,

तो कोई पराया अपना हो जाता हैं

 

यें ज़िन्दगी भी अजीब सी हैं ,

हर मोड़ पर कुछ  नया सिखाती हैं

 

कभी खुशिया भर-भर के आती है,

तो कभी-कभी दुःख के बादल हर रोज बरसते हैं

 

यें ज़िन्दगी भी अजीब सी हैं,

हर मोड़ पर एक नया मुकाम बनाती हैं

 

इस ज़िन्दगी से हर रोज किसी न किसी को शिकायत होती है ,

तो कोई इसकी प्रशंसा करता हैं

यें ज़िन्दगी कभी खामोश रहती हैं,

और कभी-कभी बिन कहे कुछ कह जाती हैं

यें ज़िन्दगी दुश्मनों के साथ रहकर,

अपनों को धोका दे जाती हैं

यें ज़िन्दगी भी अजीब सी हैं

र मोड़ पर एक नया रंग दे जाती हैं

 


Happy New Year 2021 Wishes Quotes

यह जिस्म तो किराये का घर है

खाली करना पड़ेगा

 

सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ

रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा

 

मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी

सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा

 

ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू

एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा

 

मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त

तेरा क्या है क्या साथ लेके जाना पड़ेगा

 इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ

खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा

 

ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से

कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा

 

यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ

रोज़ यहाँ किसी को आना

तो किसी को जाना पड़ेगा

नए साल 2021 की सबसे बेस्ट शेरो शायरी