जानिये सामान्य पर्सनल लोन VS कोविड-19 लोन के बारे में
कोरोना महामारी की वजह से लोगों के घरों में नगदी का बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है और खर्चों के लिए लोन की किस्तों के लिए पैसों की कमी हो गई है तो बैंकों ने भी कुछ नए लोन एनाउंस किए हैं जिसको कोविड-19 लोन का नाम कहा जा रहा
सामान्य लोन और जो करना महामारी के दौरान दिए गए जा रहे लोन में क्या फर्क है
पर्सनल लोन लेने की क्या योग्यता है क्या इसकी प्रोसेसिंग फीस है कितना मैक्सिमम लोन मिल सकता है और इसकी भुगतान की अवधि क्या रहती है
जब हम किसी बैंक से पर्सनल लोन लेने जाते हैं तो व्यक्ति का क्रेडिट को उसकी आय का साधन कहां वह नौकरी कर रहा है किस प्रोफाइल पर है यह सब चीजें देखी जाती हैं साथ ही सामान्य लोन में बैंक मिनिमम 8.50 से लेकर 15% तक ब्याज लेते हैं ब्याज दर कर्ज लेने वाले की प्रोफाइल क्या है उस पर निर्भर करता है साथ ही साथ इस पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो कि लोन राशि की 1 से 4 पर्सेंट तक होती है पर्सनल लोन जो है वह ₹50000 से लेकर ₹2000000 तक बैंक से ले सकते हैं कई जो बैंक हैं वह 4000000 रुपए तक की राशि भी पर्सनल लोन में देते हैं पर वह क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है आपके जो पर्सनल लोन लिया जाता है वह 1 से 5 साल के बीच में पेमेंट करनी होती है कुछ एक्सेप्शनल केसेस में बैंक इसको 7 साल की अवधि भी देते हैं
कोरोना महामारी में जो पर्सनल लोन दिए जा रहे हैं वह कौन-कौन ले सकता है
बैंकों ने यह लोन सिर्फ अपने अपने अपने ग्राहकों के लिए जारी किए हैं परंतु इसके लिए भी शर्त यही है कि जो एप्लीकेंट है उसका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है और उसका क्रेडिट का स्कोर कितना है अगर यह दोनों चीजें अच्छी है तो ही उसको यह वाला पर्सनल लोन मिलेगा इसकी ब्याज दर और इसमें जो प्रोसेसिंग फीस है वह भी कम रखी गई है जहां पर्सनल लोन में ब्याज दर 8 पॉइंट 75 मिनिमम थी तो इस लोन में मिनिमम जो ब्याज दर है वह 7 पॉइंट 20 से 10:00 पर्सेंट कहीं रखी गई है और प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 0 से ₹500 तक कुछ भी हो सकती है इसमें जो लोन की राशि है वह आपको ₹25000 से लेकर ₹500000 तक कुछ भी हो सकती है
क्योंकि यह जो लोन आपको दिया जा रहा है लॉक डाउन में के दौरान जो आपको नकदी की तंगी आई है उसको दूर करने के लिए दिया जा रहा है इसलिए इसकी जो राष्ट्र है वह कम रखी गई है और जो लोन हम इस दौरान में पर्सनल लेंगे उन्हें हमें 3 साल के अंदर अंदर वापस करना पड़ेगा किसी ग्रह का बहुत अच्छा कोई प्रोफाइल है तो उसको 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि भी बैंक दे रहे हैं या अगर आपको अपना कोई प्रिय फ्रूट पर्सनल लोन या कोई क्रेडिट कार्ड पर लोन मिल रहा है तो वह चुनना भी एक बेहतर विकल्प होगा अगर आप इस समय नगरी के संकट से जूझ रहे हैं और अगर आपको कोई नकदी का संकट नहीं है सिर्फ आप इस ऑफर में कि बैंक कम रेट पर हमें लोन दे रहा है तो हमें ले लेना चाहिए यह गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगे
कोरोना महामारी लोन जो है वह सरकारी बैंक ज्यादा मुहैया करा रहे हैं और काफी सस्ते रेट पर दे रहे हैं इसमें जो कुछ प्रमुख बैंक है वह पीएनबी, Bank Of Baroda, बैंक ऑफ महाराष्ट्र यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंडियन बैंक और और भी कई सारे बैंक इस श्रेणी में शामिल है तो आप जरूरत पड़ने पर यह लोन इन बैंकों में जाकर ले सकते हैं
ऊपर दी जानकारी मेरे स्वतंत्र विचार है, आपको एक बार बैंक जाकर पूरी जानकारी लेनी चाहिए ताकि किसी तरह का कोई जोखिम ना हो
Also Read This 20 Rules Of Good Life – अच्छी जिंदगी के 20 बेहतरीन नियम