जानिये कैसे पैसो की बचत करने में सबसे बेस्ट है महिलाएं
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, कैसे है आप सब, आप सब मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी ताकत हो, आप सब का तहे दिल से धन्यवाद, जो आप मुझे इतना प्यार देते है मेरी भी कोशिश रहती है की मै आपके लिए रोज़ नयी नयी जानकारी लेकर आती रहू ताकि आपको इसका फायदा मिल सके इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे पैसो की बचत के बारे में, कैसे हम पैसो की बचत कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको बता दूँ की पैसो की बचत करने में महिलाये हमेशा से बेस्ट रही है तो जानिये कैसे पैसो की बचत करने में सबसे बेस्ट है महिलाएं
ये बात तो सच है की बचत तो महिलाओं के स्वभाव में है, महिलाएं आज कई क्षेत्रों में पुरूषों से आगे निकल रही हैं बैंक से कर्ज लेने में मामले में महिला ग्राहकों की संख्या पुरूषों के मुकाबले काफी ज्यादा है और यही महिलाओं का रिकॉर्ड लोन वापिस करने में भी काफी बेहतर है
महिलाये करती है गंभीर चिंतन
शोधकर्ता डेन अब्राम्स ने इस विषय पर एक किताब लिखी है। इस किताब में एब्रेम्स ने लिखा है कि महिलाओं द्वारा प्रबंधित हेज फंड
पुरूषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा कामयाब रहते है अपने अध्यन में इस शोध्कर्ता ने पाया कि महिलांए अच्छी चिंतक होती हैं ओर आमतौर पर जोखिम से बचती है। जबकि पुरूष अति आत्मविश्वास के चलते अक्सर अपना नुकसान कर बैठतें हैं। यहाँ पर फाइनेंस के मामले में इन्वेस्टमेंट इंडस्ट्री को महिलाओं को ज्यादा प्रमोट करना चाहिए और एक सही एड़वाइजर के रूप में उनकी सेवाए जरुर लेनी चाहिए
महिलाये अपनाती है अनुशासन और सावधानी
अक्सर पुरूषों मजाक में एक और बात कहतें हैं कि वे किसी गाड़ी को दूर से ही देखकर ही बता देतें है कि गाड़ी महिला चला रही है या कोई और, लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि महिलाये अक्सर बेहद सावधानी से गीता सीमा के भीतर ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए गाड़ी चलाती है। इसका यह नतीजा होता है कि महिलाओं की कार या स्कूटी का तुलनात्मक रूप से कम एक्सीडेंट होता है। ठीक ऐसा ही अनुशासन और सावधानी वे निवेश के मामलें में भी बरतती है। जाहिर है कि उन्हें नुकसान होने की संभावना भी काफी कम होती है। अक्सर युरूष आपस में कहते है कि पत्नीयां उन्हें कंट्रोल में रखती है। घर की ज्यादातर गतिविधियों पर उनकी पत्नीयों का नियत्रंण होता है। लेकिन महिलाओं का खास तरीका होता है निवेश और बचत करने का
महिलाये करती है प्लानिंग के अनुसार काम
सावधानी बरतना ओर चीजों व स्थितियों पर निगरानी या नियत्रंण रखना महिलाओं के ऐसे गुण है जो उन्हें कई चीजों में फायदा पहुचातें है। इन्ही में से एक है फाइनेंस का क्षेत्र। महिलाओं को अच्छा वित प्रबंधक और निवेश्क माना गया है। पुरूष संकट आने पर आनन-फानन में निर्णय लेने में यकीन रखतें है। जबकि महिलांए पूर्व नियोजित तरीके से हर काम करना पंसद करती है।
हार्वड़ यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता जेनिफर लर्नर अपने शोध इफेक्टस ऑफ इमोशसन आन डिसीजन मेकिंग के लिए काफी चर्चित हो चुकी है। उनका मानना है कि रिस्क के मामले महिलाओं ओर पुरूषों की सोच और उसे हैंडल करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है। संकट
की घडी में पुरूष की प्रतिक्रिया गुस्से की होती है। जबकि महिलाये ऐसे मामलो में काफी सतर्क हो जाती है
Parenting Tips – कैसे रखे बच्चो को डिप्रेशन से दूर
Inspirational Short Quotes – शानदार जीवन के विचार