ज़िंदगी में रिवर्स गियर कितना और कैसे ज़रूरी

ज़िंदगी में रिवर्स गियर कितना और कैसे ज़रूरी

 

 

जैसे गाड़ी में रिवर्स गियर लगाए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं वैसे ही कभी कभी ज़िंदगी में परिस्थितियां ऐसी आ जाती है हमें रुकना पड़ता है थोड़ा सा पीछे ज़िंदगी चली जाती है और फिर हम आगे बढ़ते हैं जितनी कम गति से हम पीछे की ओर जाते हैं उतनी ही तेज गति से हम अपनी ज़िंदगी की उडान को भरते है ज़िंदगी के रास्ते बड़े पथरीले है कभी हमें मनचाही सफलता मिल जाती है तो कभी कभी हमें असफलता का मुँह देखना पड़ता है कभी कभी सम्मान बिना माँगे मिल जाता है तो कभी कभी बिना बात के अपमान सहना पड़ता है

 

 

तो इस पर हमारी जो आगे आने वाली ज़िंदगी है उस पर निर्भर करता है कि हम इन परिस्थितियों में अपने आपको कितना बैलेंस रखते हैं इतनी कुशलता से स्थिति को संभालते हैं अचानक बहुत बड़ी ख़ुशी मिलने पर यह बहुत बड़ा नुक़सान होने पर हम अपनी स्थितियों से कैसे निपटते हैं ये आने वाली ज़िंदगी के रास्ते निर्धारित करते हैं हमें ज़िंदगी में हर बार रिवर्स गियर लगाना पड़े ऐसा ज़रूरी नहीं है और लगाकर हमें कितनी तेज़ी से आगे बढ़ना है यह निर्भर करेगा हमारी अंदर इतना लचीलापन है या कितना अड़ियलपन है कि यदि हमें कहीं भी लगे कि लोग हमारी लचीलेपन की आदत का फ़ायदा उठा रहे हैं तो हमें तुरंत काम करने की ज़रूरत है कही ये लचीलापन हमारी सफलता के रास्ते में रोड़ा न बन जाए और कभी कभी हम बहुत अड़ियल हो जाते हैं हर चीज़ पर अटक जाते हैं तो वो भी ज़िंदगी के लिए अच्छा नहीं है

 

 

जो भी काम हम ज़िंदगी में अत्यधिक यह सीमा से बाहर जाकर करते हैं वो हमारे लिए हानिकारक होता है हमें यहाँ पे ये याद रखना पड़ेगा जिस तरह से गाड़ी में सबकी ज़िंदगी में भी रिवर्स गियर रहता है और इसका मतलब ये नहीं है कि हम उल्टा चलते रहें और आगे बढ़ी नहीं रिवर्स गियर सिर्फ़ कुछ सेकेंड के लिए ज़िंदगी या गाड़ी को पीछे लेके जाना है

 

 

हमें ये भी मानना होगा कि ज़िंदगी में मुश्किल आती है तो हमें पीछे जाना ही पड़ेगा और इसके बिना हमारी ज़िंदगी नहीं चलेगी तो ज़िंदगी में रिवर्सल लगाना सीखना है और रिवर्स गियर लगाते समय परेशान न हो

 

 

हालाँकि जब हम गाड़ी का भी रिवर्स गियर लगाते हैं हम बहुत परेशान हो जाते हैं जैसे इसमें इस समय हम लोग घरों में बंद हैं हमारी जो गाड़ी है पार्किंग में खड़ी है जब भी हमें इसे चलाना होगा हमें थोड़ा सा रिवर्स गियर डालना ही पड़ेगा उसके बिना गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएंगी कोशिश करो कि अगर आप अपनी ज़िंदगी में दौड़ लगा रहे तो हमें उसका भी मज़ाक नहीं बनाना उसकी भी सहायता करनी है सिर्फ़ अपनी आगे की दौड़ में उस व्यक्ति को नाम भूल जाएँ जो पीछे रिवर्स गियर लगा रहा है