घर में पैसों की बरकत के लिए कीजिये ये खास उपाय

घर में पैसों की बरकत के लिए कीजिये ये खास उपाय

नमस्कार दोस्तों, मैं डॉ रेनू अरोड़ा आपका सब का स्वागत करती हूँ अपने आज के इस ब्लॉग में, दोस्तों आज का ये ब्लॉग बेहद खास होने वाला है क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे पैसों के बारे, आज आपको बताने वाली हूँ घर में पैसों की बरकत के लिए कीजिये ये खास उपाय के बारे में, देखिये हर कोई अपनी लाइफ में एक अच्छी जिंदगी जीना चाहता है और इसके लिए उन्हें मेहनती बनना  भी जरुरी है क्यूंकि मेहनत करोगे तभी तो अच्छा पैसा कमा पाओगे, लेकिन ये लाइफ ऐसी है की कई बार अच्छा पैसा होने के बावजूद वो आपके पास टिक नहीं पाता, यानी की आमदनी अठनी, खर्चा रूपया, मतलब की आप पैसा तो कमा लेते हो लेकिन उससे ज्यादा खर्च हो जाता है 

कहानी साफ़ है की घर में पैसो की बरकत नहीं है, कई बार ऐसा होता है की हमारे ग्रह योग की वजह से, या फिर घर के वास्तु के वजह से लेकिन कई बार हमारे घर में ऐसी कोई चीज़ रखी होती है जिसकी वजह से हमारे घर में पैसों की बरकत नहीं होती, हालाँकि ये कहा जाता है की पैसा तो हाथ की मैल होती है इसलिए हमें इस चीज़ की रेस्पेक्ट करनी चाहिए, इस लिए आप सब के लिए कुछ उपाय लेकर आयीं हूँ जिससे आप फिर से अपने घर में पैसो की बरकत ला सकते है 

घर में पड़े पुराने कपड़े 

देखिये अक्सर ये देखा गया है की हमारे घर में पुराने कपड़ो की पोटली पड़ी रहती है जिसकी वजह से ही तो घर में कलेश आदि लगा रहता है, इसलिए अगर आपके घर में अलमारी के अन्दर या कही किसी और जगह कोई पुराने कपड़े पड़े है तो इसे बाहर निकाल दे और हो सके तो इन पुराने कपड़ो को किसी जरूरतमंद को दे दे 

किसी भी तरह की टूटी फूटी वस्तुए घर पर मत रखे 

हमारा घर हो या किसी का भी, घर में कुछ ना कुछ टूटता फूटता रहता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम इन चीजों को घर के ही कोने में कही रख देते है, लेकिन ये चीज़ भी आपके भाग्य की लिए ठीक नहीं है, आपको इसकी वजह से घर में कलह कलेश की भी सामना करना पड़ता है, इसलिए अगर आपके घर में कोई टूटी फूटी चीज़े पड़ी है तो आपको इसे घर से बाहर कर देना चाहिए, इससे आपके घर में पैसों की बरकत रहेगी 

घर में मत लगने दे मकड़ी के जाले

घर का कोई भी कोना हो, अधिकतर हमारे घर में या फिर कहे किसी भी घर में, आपको मकड़ी के जाले लगे मिल ही जायेगे लेकिन कई बार बिजी होने की वजह से हम इन्हें हटा नहीं पाते या कई बार हमारी इन पर नजर नहीं पड़ती है, मकड़ी के जाले हमारे भाग्य को नजर लगा देते है इसलिए आप सब से एक ही चीज़ कहना चाहती हूँ की अपने घर में मकड़ी के जाले समय समय पर देखकर साफ़ करते रहे 

 

WhatsApp new feature- प्रोफाइल फोटो का नया अपडेट

 

Health Tips – गुड़ खाये स्वस्थ रहे रोगों से रहे दूर