खाने वाले करी पत्ते से चमकाएं त्वचा और दूर करे दाग़ धब्बे
पत्ता आसानी से घर में उगने वाला होता है जिसको साउथ
इंडियन अपनी बहुत सारे देश में इस्तेमाल करते हैं जैसे सांभर
वग़ैरह बनाने में त्वचा को साफ़ सुथरा रखने के लिए जितनी घर
में नैचुरल चीज़ें हम प्रयोग कर सके उतना ही हमारे लिए फ़ायदेमंद है
बाज़ार से लायी गई क्रीमों में बहुत से कैमिकल मिले होते है जो कई
बार हमें नुक़सान भी करते हैं, करी पत्ते में विटामिन ए और सी पाए
जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत सहायता करते हैं और
तवचा के ऊपर से दाग धब्बे भी हटाते हैं सबसे पहले करी पत्ते को
तोड़कर छाया में सुखा लें और पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख ले
ताकि जब भी हमें इसे प्रयोग करना हो हमें आसानी रहे
करी पत्ते और नींबू का प्रयोग
एक चम्मच पिसा हुआ करी पत्ता ले और एक चम्मच नीबू का रस लें
दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें, नीबू भी विटामिन सी से भरपूर होता है
और गुणकारी होता है नींबू और करी पते का जब भी फ़ेस पेक लगाया
जाएगा तो वो त्वचा में एक अलग सी चमक छोड़ेगा जब भी बनाना है
पेस्ट ताज़ा बनाना है बनाकर नहीं रखना ये फ़ेस पे आने वाले दानों से
छुटकारा दिलाएगा और त्वचा को चमकदार बनाए
चेहरे से बाल हटाने के लिए
इस फ़ेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच करी पते का चूर्ण चार पाँच
चम्मच कच्ची हल्दी का चूर्ण और दो चम्मच नींबू का रस लेकर इस मिश्रण
को आपस में मिक्स कर ले और इन तीनों चीज़ों को आपस में मिक्स करके
एक गाढ़ा पेस्ट बना ले इस मिश्रण को जब भी बनाएँ ताजा ही बनाएँ, आप
अपनी चेहरे पर कम से कम दस बाहर मिनट तक लगा रहने दें और जब फ़ेस
पर सूखने लगे तो पहले हल्के हाथ से ही चेहरे को गीला कर ले और उसे
मसाज करे, फिर खुले ठंडे पानी से धो लें इस फ़ेस पैक का प्रयोग
करने के बाद आपने अपनी चेहरे पर किसी तरह का कोई साबुन नहीं लगाना
फ़ेस पैक साफ़ करने के बाद चेहरे पर नारियल तेल या कोई क्रीम लगा सकते है
Live well with these 8 tips