काम की बातें जो लिखेंगी आपकी सफलता की कहानी

काम की बातें जो लिखेंगी आपकी सफलता की कहानी

नमस्कार, आज है इस ब्लॉग में कुछ काम की बातें जो आपको सफलता दिलवाने में करेगी मदद और कैसे आगे बढ़कर आप लाइफ में कुछ ऐसा काम कर सकते है की हर कोई बस आपकी तारीफ़ करे, तो इसके लिए लाइफ में कुछ तो मोटिवेशन होना जरुरी है, कुछ Motivational Thoughts, Inspirational thoughts, या फिर कहे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए Motivational Quotes, Inspirational Quotes ये सब आपके लिए बहुत जरुरी है 

तो आज के इस ब्लॉग में ऐसी पॉजिटिव बाते, ऐसे पॉजिटिव thoughts, जो आपके जीवन से नेगेटिव चीजों को दूर कर देगी, तो फिर देर किस बात की शुरुआत करते है अच्छे विचारो से, अच्छे प्रवचनों से जो जिंदगी में खुशहाली लाने में मदद करेगे 

Best Life Quotes in Hindi

जब भी आप कोई अच्छा या बुरा कार्य करने जाते हैं
तो अपने अंतर्मन की आवाज़ ज़रूर सुने
उस आवाज़ को दबाये नहीं
निश्चय ही ज़िंदगी में फिर हर परिस्थिति को अच्छे से झेल पाएंगे

 

Best Success Quotes in Hindi 

अगर आप अपनी ज़िंदगी में सफल और अच्छे दिल वाला इंसान बनना चाहते हैं

तो अपनी उच्च शिक्षा के साथ साथ

ज़िंदगी से मिली शिक्षाओं को भी साथ में इकट्ठा करना होगा क्योंकि ये दोनों हमें एक जैसे पाठ पढ़ाती है

 

Golden Thoughts, Golden Quotes about life

बच्चों का पालना पोसना बड़ा करना ज़िंदगी की एक बहुत बड़ा परीक्षा है
कौन सी परीक्षा कठिन आ जाए कौन सी सरल
हो सकता है किसी का उत्तर भी ना मिले
उसी का नाम है ‘माता पिता की परवरिश की कला’
आप दुनिया में कितने ही काम कर रहे हो अपने बच्चों के प्रति हर पल सजग रहिए

 

Inspirational Quotes in Hindi, Inspirational Thoughts in Hindi

कभी भी अपने बारे में ग़लत ना सोचें
कभी भी अपने बारे में ग़लत ना बोले
इन सब चीज़ों के लिए तो दुनिया ही बहुत है अपनी सोच अपने लिए बहुत अच्छी रखिए
देखे फिर कैसे आप में परिवर्तन आता है

 

काम की बातें जो लिखेंगी आपकी सफलता की कहानी

Top Whatsapp Status Quotes in Hindi