करवा चौथ मेहँदी डिजाईन और जानिये आज चाँद निकलने का समय

करवा चौथ मेहँदी डिजाईन और जानिये आज चाँद निकलने का समय

 

करवा चौथ 2020 में इस बार आपके लिए लायी हूँ कुछ शानदार मेंहदी डिज़ाइन जो आप करवा चौथ के दिन इस्तेमाल में ला सकते है, यही नहीं वेडिंग सीजन भी चल रहा है तो ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइन आप वहा उपयोग में ला सकते है और ये मेहँदी डिज़ाइन आपके हाथों में ज्यादा अच्छे भी लगेगे 

 

लेकिन पहले बात कर लेते है की इस बार करवा चौथ 2020 कब का है, इस बार करवा चौथ 2020 का शुभ मुहूर्त क्या है, चाँद निकलने का समय क्या है ये सब जानना बहुत जरूरी भी है इसके साथ पूजा की थाली को सजाये ये सब आपके लिए इस ब्लॉग में लायी हूँ 

 

करवा चौथ कब की है

इस बार करवा चौथ 4 नवम्बर 2020 को दिन बुधवार को रहा है वैसे कुछ लोग इसमें भी असमंजस में है की कही करवा चौथ 3 नवम्बर को नही, तो इसका जवाब यही है की इस बार करवा चौथ 2020 पड़ेगा 4 तारीख को 

 

Karwa chauth pooja ka shubh muhurat

बात करे है करवा चौथ के शुभ मुहूर्त की तो इस बार 4 नवम्बर 2020 को  शाम 05  बजकर 34 मिनट से लेकर  शाम 06 बजकर  52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है।

 

Karwa Chauth Mehndi Design ke liye is link par click kare : मेहँदी डिजाईन

 

 

Karwa Chauth chandrodaya time 2020

 

करवा चौथ के दिन सुहागिनों को सबसे ज्यादा इंतज़ार होता है शाम को निकलने वाले चाँद का, क्योंकि चाँद निकलने के बाद उनका निर्जला व्रत समाप्त होने की तरफ होता है तो आपको बता दे की इस साल 4 नवम्बर 2020 को करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय है रात 7 बजकर 57 मिनट का, हालांकि भारत में अलग अलग राज्यों में चाँद निकलने के समय में कुछ मिनट का अन्तराल तो रहता ही है 

 

Latest Mehndi Design 

 

Karwa Chauth Pooja ki Thali decoration

 

करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा पूजा की थाली को सजाने का भी अच्छा रिवाज है, आप चाहे तो इसमें सिंदूर हल्दी के साथ बढ़िया रंगोली का डिजाईन बना सकते है या फिर लेस लेकर थाली के गोल कोनो को अच्छे से सजा सकती है, यही नहीं अब तो आपको ऑनलाइन या बाज़ार से डेकोरेशन की हुई सजी सजाई पूजा की थाली भी मिल जाती है

करवा चौथ मेहँदी डिजाईन और जानिये आज चाँद निकलने का समय