एक लौंग फायदे अनेक – लौंग खाने के फायदे ही फायदे

एक लौंग फायदे अनेक – लौंग खाने के फायदे ही फायदे

नमस्कार आप सभी को, उम्मीद करती हूँ की आप सब अच्छे से रह रहे होंगे, मेरा रोज प्रयास रहता है की आप सब के लिए रोज़ रोज नए ब्लॉग लेकर आती रहूँ ताकि अब सब को फायदा मिले, मेरे इस ब्लॉग में आपको सब मिलेगा जैसे की हेल्थ संबधित जानकारी, ब्यूटी टिप्स, स्टडी से संबधित जानकरियां, डेली मोटिवेशन, जीवन को प्रेरित कहानिया और साथ डेली रूटीन में इस्तेमाल होने टिप्स एंड ट्रिक्स, बस आप लोग मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहे जिससे मुझे हौंसला मिलता है तो आज के इस ब्लॉग में एक लौंग फायदे अनेक – लौंग खाने के फायदे ही फायदे, benefits of cloves, लौंग के फायदे, लौंग दादी माँ के नुस्खे, लौंग से क्या क्या फायदा होता है ये सब आपको बताया जाएगा 

लौंग के फायदे 

लौंग खाने के फायदे बहुत है, लौंग तो हर एक रसोई में काफी आराम से पाया जाता है, लौंग हमारे मसालों की शान है, खासकर आयुर्वेदिक में तो लौंग के काफी फायदे बताये गए है, बहुत सारी बीमारियों में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे से कुछ आपके लिए लेकर आई हूँ जिन्हें आपका फायदा मिलेगा 

दांतों के दर्द के लिए लौंग है फायदेमंद

लौंग को हम भारतीय औषधि के रूप में भी इस्तेमाल करते है, खासकर दांतों में अगर दर्द होता है इसके लौंग का इस्तेमाल करने को कहा जाता है, लौंग में पाया जाता है युजेनाल नाम का तत्व जिससे दांतों के दर्द में काफी आराम मिलता है, लौंग ना केवल आपको प्लाक से बचाता है बल्कि जब इसे दर्द प्रभावित दांत पर दबा कर रखते है तो आपको दांत दर्द में आराम मिलता है 

 

सर्दी खांसी इन्फेक्शन से लौंग दिलाये आराम 

सर्दी खांसी या फिर इन्फेक्शन दूर करने का अगर राम बाण इलाज अगर पूछा जाए तो वो लौंग के बिना अधुरा है, लौंग का इस्तेमाल ना केवल बलगम को दूर करने में मदद करता है बल्कि खांसी के इन्फेक्शन को भी अन्दर से कम करता है, चाय में लौंग इलायची पीने से भी आपको खांसी जुकाम में काफी आराम मिलता है 

 

पिम्प्लस दूर करने में लौंग है फायदेमंद

स्किन प्रॉब्लम एक खास प्रॉब्लम बन चुकी है खासकर हमारे युवा पिम्पल्स से काफी परेशान रहते है ऐसे में अगर आप भी पिम्पल्स से परेशान है तो आप एक काम कर सकते है, एलोविरा जेल में आपको लौंग का पेस्ट मिक्स करना है और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लीजिये, ये आपको पिम्पलस दूर करने में हेल्प करेगा 

 

एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाये लौंग 

हमारे पाचन तंत्र को अगर हमने सही कर लिया तो समझ लेना की कोई बीमारी आपके आस पास कोई बीमारी फटक भी नहीं सकती, अगर आप भी एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आप रोज़ सुबह कुछ दिन तक खाली पेट लौंग का सेवन करे तो आप भी गैस, अपच, और पाचन संबधित बीमारियों से छुटकारा पा सकते है 

 

Teeth Pain – दांतों के दर्द को दूर करे इन घरेलू उपाय से

 

Poem On Daughter- बेटी की विदाई पर एक सुन्दर कविता

 

3 thoughts on “एक लौंग फायदे अनेक – लौंग खाने के फायदे ही फायदे”

Comments are closed.