गार्डन को पाँच तरीक़ों से पुराने सामान से कैसे सजाये

गार्डन को पाँच तरीक़ों से पुराने सामान से कैसे सजाये सभी के घर में कोई न कोई छोटा बग़ीचा रहता है जहाँ वो शाम को बैठकर चाय का एक कप पीते हैं या उसमें उड़ती तितलियों पर अपनी नज़र रखते हैं ज़रूरी नहीं कि हम इसमें साज सज्जा  बाज़ार से सामान लाकर ही करे हमारे घर के अंदर जो सामान पड़ा है और जो अब हमारे प्रयोग का नहीं उसमें भी थोड़ा सा आइडिया इस्तेमाल कर बड़े ही क्रिएटिव ढंग से गार्डन को ख़ूबसूरत बनाया जा सकता है

परिवार को खुश रखने के 5 तरीके

पुरानी पड़ी प्लास्टिक की बोतलें आ सकती है काम

सभी के घर में कोल्ड्रिंक की या जूस की बड़ी बड़ी प्लास्टिक की बोतलें आती है जो कोल्डड्रिंक या घी ख़त्म होने के बाद किसी प्रयोग की नहीं रह जाती है और हमले फेंक देते हैं तो ऐसे में हम उन्हें गर्म चाकू से सेंटर में से काटकर उसमें मिट्टी भरकर उन्हें हैंगिंग बनाकर उसमें रस्सियाँ लगाकर बड़े सुंदर गमले हम बना सकते हैं और अपनी बाल्कनी में टाँग सकते हैं

बच्चों के पड़े पुराने खिलौने कैसे लाये उपयोग में

हर घर में चाहे बच्चे बड़े भी हो जाए माँ बाप बच्चों के खिलौने संभाल कर उनकी यादों के रूप में रखते हैं तो अगर हम उन यादों को अपने बग़ीचे थोड़ी सी क्रिएटिविटी करके सही तरीक़े से लगा दे तो हमारे गार्डन को एक आकर्षक नया रुप मिल जाएगा

बच्चों की छोटी छोटी गाड़ियों घर पर ही पड़ी होती है तो उन्हें हम अगर तरीक़े से अपने बग़ीचे में लगा एक सुंदर रूप दे दें गाड़ी के ऊपर कोई गुड़िया बिठा दे और गुड़िया के हाथ में कुछ इस तरह कोई पैन या पेंसिल पकड़ा दें तो एक सुंदर सा गार्डन के लिए खिलौना लग जाएगा

इस तरह से हम बच्चों को खिलौनों को प्रयोग कर सकते हैं

मोटिवेशनल वीडियो, जो बदल देंगी आपकी ज़िंदगी

नारियल के खोल का उपयोग

घरों में नारियल आते हैं पर आज कल हम क्या करते हैं बाज़ार से ही छिलका उतरवाकर लिए आते हैं जब आप नारियल ख़रीदने जाएं तो खोल छिलके के साथ पूरा उतरवाकर लाएँ ताकि इससे गार्डन में डिफरेंट लुक देकर उसमें कुछ रबड़ बैंड लगाकर कुछ इसे बाँध कर उनको उन्हें के खोलों को हम अलग अलग रूप देकर गार्डन में रख सकते

पेंट और व्हाइटवाश के डिब्बे

जब हमारे घर में सफ़ेदी होती है बहुत सारे पेंट और वाइटवाश वाले डिब्बे बच जाते हैं उनको संभालना भी काम हो जाता है हमारे पास ब्रश बड़े होते हैं कुछ बचा हुआ पेंट भी होता है और जो व्हाइटवाश के डिब्बे हैं उनके अंदर ख़ुद अपना अंदर पेंट लगा था तो हमने सिर्फ़ उनको बाहर से ही अच्छे से डेकोरेट करना है और दूसरे पेंट को एक दूसरे की पे भी इस्तेमाल करके हम अच्छा रंग रोगन करके उन डिब्बों को गार्डन में अच्छे से सजा सकते हैं

ख़राब हुए गाड़ी या स्कूटर के टायर

हर घर में कोई न कोई व्हीकल है और उसके टायर भी ज़रूर ख़राब होते हैं तो आज के बाद हमने उन ख़राब टायरों को फेंकना नहीं है उनके चारों तरफ़ पेंट कर दे और उनके ऊपर कोई लकड़ी का कोई टुकड़ा कट करके रख दें तो वो आपके गार्डन में बैठने का काम देगी

 

गार्डन को पाँच तरीक़ों से पुराने सामान से कैसे सजाये  ब्लॉग उम्मीद पर खरा उतरा होगा