अपने बच्चों के साथ कैसे करें रिश्ता मजबूत-Parent Child Relationship

अपने बच्चों के साथ कैसे करें रिश्ता मजबूत–Parent Child Relationship

जिस तरह से हम अपने अपने रिश्तो को मजबूत करने के लिए बहुत सारी मेहनत करते हैं उसी तरह से बच्चे और माता पिता के रिलेशनशिप को भी मजबूत करने की जरूरत होती है कई बार हम इस रिलेशनशिप को ऐसे ही ले लेते हैं कि अपने ही बच्चे हैं कोई बात नहीं और बच्चों को हम अच्छा वक्त नहीं दे पाते, इसलिए आज इस इस टॉपिक पर बात करेंगे अपने बच्चों के साथ कैसे करें रिश्ता मजबूत-Parent Child Relationship

कई बार माता-पिता दोनों के पास समय की कमी होती है क्योंकि दोनों ही अपने अपने ऑफिस में जाते हैं और घर में भी क्योंकि संयुक्त परिवार की प्रथा अब धीरे धीरे खत्म हो रही है तो मां-बाप भी साथ नहीं रहते जो आपके बच्चों को देख पाए या उनको अच्छी आदतें सिखा सिखा पाए मैं आपको यहां कुछ ऐसी Tips बताने जा रही हूं कि माता पिता और बच्चों का रिश्ता कैसे मजबूत किया जा सकता है

अपने बच्चों के साथ कैसे करें रिश्ता मजबूत
अपने बच्चों के साथ कैसे करें रिश्ता मजबूत

1. बच्चों के साथ खेलकूद में समय बिताएं

बच्चे और आप जब भी आपको वक्त मिले और घर पर हो तो कुछ समय उनके साथ जो बोर्ड गेम है उनको खेलने में व्यस्त करें कई बार बच्चों के साथ आप आउटडोर गेम भी खेल सकते हैं जैसे बैडमिंटन हैं फुटबॉल है उससे एक तो आपकी एनर्जी भी बढ़ेगी और दूसरा आप अपने बच्चे के साथ जब दोस्त बनकर उनके साथ खेलोगे तो रिश्ता भी मजबूत होगा और आपको बच्चे का व्यवहार भी समझ में आएगा कि जब बच्चा कई बार खेल में हारता है तो उसका रिएक्शन कैसा होता है वह उस हार को स्वीकार ता है या नहीं सवीकारता तो उस पर भी आपको काम करना होगा

2. बच्चों को दुलारिये 

बच्चों को अगर आप अपना प्यार चाहे करना चाहते हैं तो उनको गले लगाइए उनकी पीठ थपथपाए क्योंकि रिश्तो को मजबूत अगर हमें करना है तो उसके तरीके भी हमें शानदार ढूंढने पड़ेंगे और कहा जाता है कि बच्चों को दुलार से बच्चों के अंदर बीमार पड़ने का खतरा कम हो जाता है साथ ही आप बच्चे को अपने प्यार का एहसास भी करा देते हैं

3. दिन की गतिविधियों के बारे में बात करें

बच्चे के साथ रात को सोने से पहले कुछ वक्त जरूर बताएं उनसे जरूर पूछें कि आज उनका दिन स्कूल में कैसा दया या आप ऑफिस गए थे और बच्चे घर थे तो पीछे से घर में बच्चे कैसे रहे और इससे आप बच्चों की सुख-दुख के बारे में जान पाएंगे और अगर उनको कोई अपनी परेशानी आ रही है तो उसमें भी आप उनकी सहायता कर पाएंगे और बच्चे को भी एहसास होगा कि माता पिता हमारा ध्यान रख रहे हैं

4. दिन में अगर घर में नहीं है तो रात को खाना इकट्ठे खाएं

आजकल की भागमभाग की जिंदगी में यह बड़ा मुश्किल हो गया है कि इस सब लोग इकट्ठे एक समय पर खाना खा सके पर हम कोशिश करके रात का समय ऐसा सेक्स कर सकते हैं कि बच्चे और आप एक समय पर खाना खाएं और अगर आपको डिनर का टाइम भी नहीं मिलता तो आप नाश्ते में इकट्ठा बच्चों के साथ बैठ सकते हैं और जब आप खाना खाने बैठते हैं तो आपको बच्ची टेबल मैनर्स को भी और खानपान की आदतों को भी सुधार सकते हैं साथ ही साथ उनके साथ रोजमर्रा के टॉपिक पर भी डिस्कशन कर सकते हैं

5. प्यार के साथ डांट भी है जरुरी 

बच्चों के साथ अगर आपने अपने रिश्तो को सही रखना है तो उन पर हर पल प्यार बस सही है पर साथ ही साथ कभी कभी जरूरत पड़ने पर डांट भी जरूर लगाइए कहा जाता है कि ज्यादा प्यार भी बच्चों को कई बार बिगाड़ देता है बच्चों को यह अहसास जरूर कराइए कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और बच्चों की आपकी जिंदगी में क्या अहमियत है पर इसके साथ-साथ उन्हें की एहसास कराना भी जरूरी है कि गलत चीजें उनकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी आप को बच्चों के साथ रिश्ते में बैलेंस बनाकर चलना पड़ेगा तभी वह अपनी जिंदगी में सफलता की ऊंचाइयों को छू पाएंगे

Read This Meaning Of Healthy Life- स्वस्थ जीवन कैसे जियें

Spread the love