Zindagi Ke Upar Shayari-जिंदगी के ऊपर शायरी

Zindagi Ke Upar Shayari-जिंदगी के ऊपर शायरी

हेल्लो दोस्तों, आप सब का तहे दिल से शुक्रिया और स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे जिदंगी की, जिदंगी हमारी बहुत अच्छी चले इस लिए हम दिन रात मेहनत करते है, आगे बढ़ते है, ठोकरे खाते है, लेकिन कभी कभी हम अपनी जिदंगी को अच्छे से समझ नहीं पाते है, क्यूंकि हमें ये तो पता है की जिदंगी का निर्वाह कैसे करना है लेकिन हमें जिंदगी की परवाह करने की आदत नहीं होती है, जिदंगी सिर्फ यही नहीं की अच्छा खा लिया, अच्छा दिखावा कर दिया, जिदंगी को समझने के लिए अपने इसके अन्दर तक देखने की ताकत को मजबूत करना होगा, आज के इस ब्लॉग में Zindagi Ke Upar Shayari-जिंदगी के ऊपर शायरी लेकर आई हूँ, उम्मीद करती हूँ की आपको पसंद आएगी

 

Motivational Shayari In Hindi 

 

1. हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है..
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है

 

2. आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है

 

3. यूँ तो कोई सबूत नहीं है…
कि कौन किसका क्या है..
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है

 

4. सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है

 

5. मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है।
उनके अच्छे विचार
क्योंकि
धन और बल किसी को भी गलत राह
पर ले जा सकता है किन्तु अच्छे विचार
सदैव ही अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित
करेंगे

 

6. इंसान
कभी गलत नही होता
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं
जैसे
पतंग कभी नही कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है
फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी

 

7. पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है।
जिसको समस्या न हो और
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है।
जिसका कोई समाधान न हो

 

8. एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है

 

9. ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं

 

10. जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है

 

11. रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए।

 

12. ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

 

13. हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए

 

14. आपकी आँखें अक्सर वही लोग खोलेंगे

जिन पर आप आँखें बंद करके विश्वास करोगे

 

15. अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे

वरना बहाना निकालना तो आसान ही है

 

Healthy Tips : Office में रखे अपनी सेहत का ख्याल

Summer Season में ठंडा पानी पीने के नुक्सान

Spread the love