5 Tips Summer Season में रहे कूल 

1)  ब्लैक एंड वाइट को अपनाएं

गर्मियों में सदाबहार खूबसूरती चाहते हैं तो ब्लैक एंड वाइट के कॉन्बिनेशन को जरूर प्रयोग करें इसमें जाया प्रिंट पहने जाए स्ट्राइप्स पहने चाहे चेक ले या कंट्रास्ट ले कुछ भी चुने ब्लैक एंड वाइट अगर आप कंबीनेशन में पहनेंगे तो किसी को भी नहीं चुभते हैं बड़ा कूल लुक देता है 

2)  फैब्रिक का चुनाव बड़ी सावधानी से करें

गर्मियों में जब भी कपड़ा खरीदने जाए तो उस समय कोई भी फैब्रिक ना  खरीदें क्यों कि इस मौसम में अगर आप सिंथेटिक फैब्रिक पहनेंगे तो एक तो वह आपके शरीर को  चिपकेगा और जब पसीना आएगा तो उसे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाएगा इसलिए गर्मियों के सीजन में आप कॉटन ही खरीदें और हल्के रंग के कपड़े पहने

3)  बहुत ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े ना पहने

गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े नहीं पहने क्योंकि बॉडी से कपड़ा टच नहीं करना चाहिए जितना आपका कपड़ा कम टच होगा उतना आप कूल रहोगे और ड्रेसेस कंफर्टेबल पहनो

4)  छोटे प्रिंट देखें

गर्मी के मौसम में प्रिंट लेने जाए तो बहुत बड़े प्रेरणा लें छोटे प्रिंट और लाइट प्रिंट आपको खूबसूरत बनाएंगे कूल लुक देंगे इसके साथ-साथ आप जमेट्री वाले प्रिंट्स पी ले सकते हैं सीधी लाइंस वाले पहन सकते हैं चेक्स पहन सकते हैं पर जो भी आपने उसमें आकृतियां बहुत बड़ी ना हो छोटी हो उसे आप  कूल दिखेंगे

5)  हल्के रंगों का करे चुनाव

गर्मी के मौसम में अगर आप बहुत गहरे रंग पहनेंगे तो शरीर का तापमान भी बड़ा रहेगा और लोगों आंखों में भी भड़कीले रंग चुभ सकते हैं गर्मी के दिनों में आप हल्के रंग वर्ली ड्रेसेस अप्लाई कर सकते हैं