बच्चो की हलके गर्म तेल से मालिश
उनकी हलके गुनगुने तेल से मालिश जरुर करे, वैसे भी तेल की मालिश से शिशु के शारीरिक विकास में काफी हेल्प मिलती है, सर्दियों में बच्चे को नहाने से पहले शरीर और सिर के हलके गुनगुने तेल से मालिश करे, आप चाहे तो इसमें नारियल तेल, बादाम तेल या जेतून का तेल इस्तेमाल कर सकते है, तेल की मालिश से बच्चो की हड्डियाँ और मास्पेशियाँ मजबूत होती है