10 Easy Home Hacks
1) जब भी कांच के बर्तन धोए तो लिक्विड सोप में सफेद सिरके को डाल ले कांच के बर्तनों की चमक बरकरार रहेगी
2) अगर आपको बाजार से खरीदे हुए नींबू में रस कम लग रहा है तो तो आप माइक्रोवेव में 20 सेकंड रख लीजिए पूरा रस आसानी से निकल जाएगा
3) अगर आपके पास कोई पुराना स्पंज है उसे गिला कर लीजिए और उसे माइक्रोवेव में 1 मिनट के लिए रख लीजिए स्पंज के अंदर जितने बैक्टीरिया होंगे वह मर जाएंगे
4) डस्टबिन में जब हम कूड़ा कूड़ा वाले को देते हैं तो उसके नीचे गंदा पानी जमा हो जाता है इस समस्या को खत्म करने के लिए डस्टबिन में सबसे नीचे जो आपके अखबार के साथ रद्दी कागज आते हैं वह डाल दीजिए वह पानी सोखते रहेंगे
5) अगर आपको अपनी मशीन में कपड़े जल्दी सुखाने हो तो ड्रायर में गीले कपड़ों के साथ एक सूखा तौलिया डाल दीजिए कपड़े जल्दी सूख जाएंगे
6) पिज़्ज़ा कटर को आमतौर पर हम त पिज्जा काटने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं आपको धनिया पुदीना या मेथी अगर भरी काटने हो तो उन्हें अगली बार पिज़्ज़ा कटर की मदद से काटे वह आसानी से कट जाएंगे
7) चीटियों कीड़े मकोड़ों से बचने के लिए रोज पानी में बेकिंग सोडा एप्पल साइडर विनेगर या फिनायल का प्रयोग करिए और चीटियां हटाने के लिए आप लक्ष्मण रेखा का इस्तेमाल कर सकते हैं
8) मच्छरों से घर को बचाना चाहते हैं तो गूगल की धूप और कपूर घर में रोज जलाएं
9) धुले हुए अंखियों को कभी सीधा तह करके मत रखिए उन्हें हमेशा उल्टा प्रेस करके रखिए जिस समय आप को तथ्यों पर चढ़ाना होगा तो आपको आसानी रहेगी
10) अक्सर अलमारी में दुपट्टे ढूंढने पड़ते हैं कुर्ते और पजामी के बीच में दुपट्टा इकट्ठा कर दीजिए ना तो दुपट्टा फिसलेगा ना बार-बार ढूंढने का झंझट रहेगा