Top 10 home tips tv देखते हुए करे समय का सदुपयोग

Top 10 home tips tv देखते हुए करे समय का सदुपयोग

 

घर की महिलाओं का अधिकतम समय घर के काम करते हुए व्यतीत होता है और 24 में से 8 घंटे रसोई में निकलते हैं जो साथ ही साथ जो महिलाएं नौकरी करते हैं उन्हें टीवी देखने का समय कम मिलता है और जिससे वह कम समय में ज्यादा काम को निपटाना चाहती हैं यदि आप भी अपने हर पल को जीना चाहती हैं टीवी देखना चाहती हैं तो टीवी देखने के साथ-साथ अपने छोटे-छोटे कामों को साथ लेकर बैठे हैं और उन्हें टीवी देखते-देखते आराम से निपटा सकते हैं जिससे आपका समय का भी सदुपयोग होगा और आपका मनोरंजन भी होगा

 

Top 10 Home Tips

 

1) महिलाओं के पास पर बहुत सारे होते हैं कोई ऑफिस का पर्स है कोई घर का पर्स है कोई फंक्शन में ले जाने वाला बैग है जब भी हमें कहीं जाना होता है तो हम अपने बैग में उस तरह के फंक्शन के हिसाब से या ऑफिस के हिसाब से अलग-अलग चीजें डाल लेते हैं तो हम रख कर भूल जाते हैं कि हमने किस बैंक में कौन सा सामान डाला था तो जिस समय आप टीवी देख रहे हो उस समय आप अपने बैग सारे निकालकर उनको व्यवस्थित कर सकती हैं और सामान कैसे किस पर्स में कौन सा जरूरी होना चाहिए वह टीवी देखते हुए आप व्यवस्थित कर सकती है और समय का भी सदुपयोग कर सकती है

 

2) टीवी देखते देखते आप हफ्ते भर का मसाला इकट्ठा काट कर रख सकती हैं जैसे अदरक लहसुन और प्याज टमाटर इनको टीवी देखते हुए इकट्ठा काट लें और बीच में जब आपकी  ऐड आ रही हो तो 5 से 10 मिनट लगा कर इनको ग्राइंड करके अलग-अलग कड़ाई पर रख दें दे तो जब तक आप टीवी देख कर फ्री होंगे तब तक यह मसाले भुन चुके होंगे क्योंकि इन मसालों के लिए खड़े होने की जरूरत नहीं होती और उसके बाद जब आप टीवी से फ्री हो जाए तो इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रख दे

 

3) आपको अगले दिन क्या काम करना है टीवी देखते हुए आप कॉपी पैन लेकर उसके लिस्ट भी साथ में बना कर रख सकती हैं ताकि आप की कल की प्लानिंग साथ ही हो जाएगी और जो काम आपने कल करने हैं उनका समय का भी निर्धारण हो जाएगा और आप सही समय पर सही काम कर पाएंगे

 

4) आजकल घरों में सबसे बड़ी समस्या है कि खाने में क्या बनाया जाए जब आपके सभी घर के लोग टीवी पर बैठे हो तो उसी समय घर के सभी मेंबर से उनकी खाने की चीजों की लिस्ट पूछ कर बना ले ताकि अगले दिन आपको बार-बार इस चीजों के लिए समय ना देना पड़े और आप रात को इसकी तैयारी आराम से कर सकती है और अपना समय भी उस हिसाब से व्यवस्थित कर सकती हैं

 

5) अगर आप टीवी देखने के साथ-साथ अखबार पढ़ने की भी शौकीन है और कई बार समय के अभाव में हमारे कुछ अच्छे आर्टिकल पेपर में आए होते हैं जिन्हें हम उस समय नहीं पढ़ पाते हैं तो टीवी देखते हुए उन आर्टिकल्स की कटिंग कर कर आप अपने पास व्यवस्थित कर कर रख लें और जब भी आपके पास वक्त तो आप उन्हें निकाल कर पढ़ सकती हैं पूरी अखबार सहेजने की जरूरत नहीं रहेगी

 

6) टीवी देखते देखते आप कपड़े जो आपने सुबह ऑफिस पहनकर जाने हैं या अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं जिन्होंने स्कूल जाना है तो उन सब की यूनिफार्म या कपड़े आप देखते-देखते प्रेस कर सकते हैं या अगर आपको लगता है टीवी देखते हुए प्रेस करने में दिक्कत है तो जो छोटे कपड़े जिनके ऊपर प्रेस की जरूरत नहीं होती है उनको भी टीवी देखते हुए साथ में तह करके रख सकते हैं

 

7) कई बार जल्दबाजी में हमें चाय या कॉफी या सूप पीने का आनंद नहीं आता जो कि महिलाएं यह काम सारे जल्दबाजी में करती हैं तो आप टीवी देखते हुए चाय कॉफी या सूप की आनंद ले सकते हैं साथ में अपना साथ कुछ खाने पीने वाले स्नेक्स रख लें जो आपको अच्छे लगते हो तो मनोरंजन के साथ-साथ आप अपने स्वाद का भी ध्यान रख पाएंगे

 

8) वैसे तो आजकल मसाले साफ किए हुए बाजार से आते हैं पर फिर भी कई बार मन में तसल्ली नहीं होती है तो जो दाले या मसाले आप बाजार से लेकर आते हैं उनको टीवी देखते-देखते आप एक नजर डाल सकते हैं और डिब्बे साथ में रखने जिन  डिब्बों में आपने  मसाले शिफ्ट करने है तो वह काम भी आपका टीवी देखते-देखते बड़े आराम से हो जाएगा

 

9) टीवी देखते देखते हैं आप अपने मेल पर भी एक नजर डाल सकते हैं और जो मेल मैसेजेस डिलीट करने वाले हैं उन्हें टीवी देखते देखते साथ में डिलीट कर सकते हैं क्योंकि आजकल बहुत से मैसेजेस ऐसे आते हैं जो हमें बिना पढ़े ही डिलीट करने होते हैं

 

10) अगर आपको कलाइयां या क्रोशिया बनने का शौक है तो टीवी देखते देखते आप अपने इस शौक को भी बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं क्योंकि जो एक काम करते हैं उन्हें सिलाई या क्रोशिया पर ज्यादा नजर रखने की जरूरत नहीं होती है वह टीवी देखते देखते अपना यह देखते-देखते अपना यह शौक भी बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं

 

तो अब यह मत कहिए कि हमें टीवी देखने का वक्त नहीं मिलता मलिक टीवी देखते देखते हैं आप अपने बाकी कामों को आराम से पूरा कर सकते हैं जो आप गर्मी में किचन में खड़े होकर पूरा करते हैं या जो समय के अभाव में अब अपने शौक पूरे नहीं कर सकते उन सब कामों को आप टीवी देखते देखते पूरा कर सकते हैं, इसके साथ आपको बता दे की The Batman Trailer भी आ चुका है और उम्मीद है की movie batman 2021 में रिलीज़ हो जाएगी 

 

Top 10 home tips tv देखते हुए करे समय का सदुपयोग, आपको अगर ये पोस्ट अच्छा लगा है तो फीडबैक जरुर दे