Toilet में फ़ोन के इस्तेमाल से हो सकते है बड़े नुकसान

Toilet में फ़ोन के इस्तेमाल से हो सकते है बड़े नुकसान

 

पहले लोग टॉयलेट जाते थे तो अखबार साथ लेकर जाते थे परंतु अब हर हाथ में मोबाइल हो गया है और मोबाइल जरूरत ही नहीं आदत भी बन चुकी है किचन से लेकर टॉयलेट तक लोग मोबाइल नहीं छोड़ते हैं और अगर आप भी इसी श्रेणी में शामिल हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि अगर आप टॉयलेट में मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं तो वह बहुत घातक है साइंस में यह प्रूव किया है की टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हम बहुत सारी बीमारियों को न्यौता देते हैं

 

 

वेरिजोन वायरलेस ने 2015 में एक सर्वे कराया था जिसमें यह कहा गया था कि 10 में से 9 लोग बाथरूम में भी मोबाइल लेकर जाते हैं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना उचित है पर उसका अत्यधिक उपयोग करना सेहत के लिए हानिकारक होता है आप खबरों से या और चीजों से अपडेट रहना चाहते हैं अच्छी बात है पर टॉयलेट में आप ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट लगा लेंगे तो इतने समय के लिए हम मोबाइल अगर छोड़ दें तो अपनी सेहत को सुधार कर सकते हैं

 

 

टॉयलेट में मोबाइल यूज करने के निम्नलिखित नुकसान है, बीमारियों को दावत दे रहे है आप 

 

 

टॉयलेट के अंदर बहुत तरह के वायरस होते हैं जैसे ईकोलाई शिगेल्ला हेपेटाइटिस एमआरएसए इस तरह के कई घातक कीटाणु होते हैं जो हमारे मोबाइल पर साथ चिपक जाते हैं और हमें डायरिया उल्टी पेट दर्द जैसी बीमारियां दे सकते हैं और इसकी वजह से हमें चमड़ी के रोग भी हो सकते है

 

Mobile phone ke nuksan 

 

जब हम टॉयलेट फ्लश करते हैं तो पानी के साथ बहुत सारे जो करण हैं वह हवा में 4 से 6 फुट तक फैल जाते हैं और कई बार पूरी तरह से साफ करने के बाद भी वह कटाणु नहीं हटते हैं चाय हमारा टॉयलेट हमें साफ दिखता हो हम जितना मर्जी उसमें हार पर किया टॉयलेट क्लीनर डालने पर फिर भी टॉयलेट में काफी मात्रा में कीटाणु जमे रहते हैं

 

 

जब हम फ्लेश करते हैं तो यह जो कीटाणु हवा में खेलते हैं तो जब हम दीवार पर हाथ लगाते हैं या फ्लैश वाली टंकी को हाथ लगाते हैं तो वह हमारे हाथों पर वहां जाते हैं और उसके तू हमारे मोबाइल फोन पर भी पहुंच जाते हैं हमारी जो स्क्रीन है फोन की उसके ऊपर उसके कवर के अंदर तक पहुंच जाते हैं मोबाइल फोन क्योंकि हमारे मुंह और कान के साथ लगातार रहता है जिससे जो टॉयलेट में उठने वाले कीटाणु हैं उनसे हमारा सीधा संपर्क हो जाता है हम अपने हाथ तो धो लेते हैं पर मोबाइल हम तो नहीं सकते तो कटाणु मोबाइल स्क्रीन पर उसके कब्र पर चिपके रहते हैं और जब हम खाना खाते हैं और उस समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो वह जो कीटाणु मोबाइल पर चिपके हैं वह सीधा हमारे मुंह के अंदर चले जाते हैं

 

 

यह कीटाणु कई बार इतने खतरनाक होते हैं इससे बड़ी घातक बीमारियां हो सकती हैं जो लोग टॉयलेट सीट पर बैठकर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उनको बवासीर की समस्या भी हो सकती है

 

अगर आपको ऐसा लगता है कि बहुत जरूरी है कि टॉयलेट में फोन लेकर जाना आपका कोई बहुत महत्वपूर्ण कॉल आने वाली है या पति बहुत महत्वपूर्ण मैसेज आने वाला है और आप बिना टॉयलेट में फोन लिए नहीं जा सकते तो आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि टॉयलेट से बाहर आकर मोबाइल के कवर को स्क्रीन को और उसके पिछले हिस्से को अच्छे से सैनिटाइज कर लें साफ कर लें ताकि जो उसके अंदर कीटाणु घुस गए हैं उनसे हमारा बचाव हो सके नहीं तो मोबाइल फोन ही आपकी सेहत के लिए घातक बन जाएगा और वैसे भी मोबाइल को कुछ समय के लिए दिन में आराम जरूर देना चाहिए

 

Toilet में फ़ोन के इस्तेमाल से हो सकते है बड़े नुकसान, आपको कैसा लगा, अपना फीडबैक जरुर दे