Tips For Married Couple-ससुराल में कैसे रखे सबको खुश

Tips For Married Couple-ससुराल में कैसे रखे सबको खुश

नमस्कार, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आप सब ने अभी तक मेरे इस ब्लॉग को जो सहयोग दिया है उसके लिए आप सबका तहे दिल से धन्यवाद, आज का ये ब्लॉग भी कुछ ख़ास होने वाला है, आज हम बात करने वाले है शादी के बाद लड़का लड़की के ऊपर क्या प्रेशर रहता है खासकर बात करेंगे की नव विवाहित जोड़े कैसे अपने ससुराल में सबकी आँखों का तारा बन के रहे 

देखिये शादियों के सीजन चल रहा है ऐसे में किसी के घर से बेटी ब्याही जा रही तो किसी के घर से बेटा ब्याहा जा रहा है ऐसे में एक बात तो है की दोनों की जिंदगी बदलने वाली है, बात करे बेटी की तो अब वो किसी की बहु और पत्नी बन ने जा रही वही बात करे बेटे की वो भी अब किसी का पति और दामाद बनने जा रहा है 

Advice for new daughter-in-law

ऐसे में बेटी हो या बेटा, दोनों की लाइफ बदलने वाली है और अब इसमें दोनों तरफ के माँ बाप का रोल भी अहम होने वाला है, दोनों तरफ से सबसे पहले बात होती है एडजस्टमेंट की, देखिये जब किसी बेटी की शादी होती है तो उसके भी बड़े बड़े सपने होते है ससुराल में जाकर सबको खुश रखने के लिए, एक नए परिवार की जिम्मेवारी को बढ़िया ढंग से सँभालने के सपने ऐसे में नयी दुल्हन अपने ससुराल में आकर भी वही प्यार की आस में रहती है जो अभी तक उसे अपने घर यानी मायके में मिल चुका होता है

Parents Responsibilities  

यहाँ माँ बाप की ज़िम्मेदारी भी होती है की वो अपनी बेटी को बढ़िया सीख दे, बढ़िया गुण दे, उसे स्ट्रोंग बनाये और ऐसा सिखाये की आपसे कोई बात छुपाये नहीं, खासकर अगर ससुराल में अगर कुछ बुरा हो रहा हो तो, हालंकि ऐसे नहीं है की हर ससुराल वाले एक जैसे नहीं होते कुछ तो ऐसे होते है की अपनी बहु को ये एहसास ही नहीं होने देते की अपना घर छोड़ कर आई है, क्यूंकि ससुराल में भी वो उसे एक बेटी से बढ़कर प्यार और सम्मान देते है 

How to become a Good Daughter-in-law

यहाँ लड़की के माता पिता को भी चाहिए की बेटी को ज्यादा गलत काम करने में प्रोत्साहित मत करे, खासकर ससुराल में बेटी को बार बार फ़ोन  करके उसे भड़काने की बजाये उसे अच्छी सीख दीजिये की एडजस्ट करके ही परिवार चलता है, हर बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश मत करे इससे आपकी बेटी का परिवार ही कलेश से भर जायेगा 

How to become a Good Son-in-law

वही बात लड़के के माँ बाप पर भी लागू होती है क्यूंकि अगर कोई लड़की आपके घर बहु बन कर आई है तो आप दोनों को एक दुसरे को समझने में समय तो लगेगा ही ऐसे में एडजस्टमेंट तो आपको भी करना होगा, क्यूंकि जो लड़की अपनी मायके में 25-30 साल लगाकर आई है और ससुराल तो उसके लिए एक दम से नया घर है तो बहु को तो समय लगेगा अपने आप को एडजस्ट करने में , ऐसे में सास ससुर को भी चाहिए की उसे बराबरी का मान सम्मान दे और उसे ये एहसास ही ना होने दे की वो कोई नए घर आई है, उसका विश्वास मजबूत बनाये की ये भी उसका ही घर है, उसे इज्ज़त से, प्यार दे ताकि वो इस घर में भी खुश होकर रहे और सास ससुर की सेवा के साथ परिवार को भी अच्छे ढंग से चला सके 

Tips For Married Couple-ससुराल में कैसे रखे सबको खुश