Raksha bandhan status in hindi – रक्षाबंधन स्पेशल

Raksha bandhan status in hindi – रक्षाबंधन स्पेशल

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में हमारे सबसे पावन त्यौहार की बात होगी, जी हाँ और ये पावन त्यौहार है भाई बहन के अटूट प्यार का प्रतीक यानी की रक्षा बंधन का त्यौहार, काफी मायनो में इस त्यौहार का महत्व काफी है हमारे जीवन में, क्यूंकि भाई बहन का जो रिश्ता है वो सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है, बहन के सुरक्षा के लिए पूरी उम्र का वचन भाई देते है इस दिन, और यही नहीं बहन भी भाई के साथ उसके हर सुख दुःख में खड़ा होने का वचन भी देती है, अगर घर में बहन बड़ी है भाई से तो वो माँ के समान होती है वही अगर घर में भाई अगर बड़ा है तो वो उसके पिता की तरह उसकी हर चीज़ का ख्याल रखता है Raksha bandhan status in hindi – रक्षाबंधन स्पेशल 

रक्षाबंधन यानी की रक्षा का बंधन, तभी तो इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है, या फिर धागा, लेकिन ये इतना मजबूत होता है की हर समय भाई को याद दिलाता रहता है की उसे अपने बहन की रक्षा हर हालत में करनी है, इस दिन खास तौर पर जो सबसे अच्छी चीज़ लगती है की सब एक छत्त के नीचे इकठे होकर इस त्यौहार मानते है लेकिन कई घरो में ऐसा होता है की भाई अगर काम काज के सिलसिले में दूर हो या फिर बहन कही दूर ब्याही हो तो फिर डाक के जरिये भी राखी को पहले भेज दिया जाता है लेकिन इस दुरी से कभी भाई बहन का प्यार कम नहीं होता है, पर कोई बात नहीं इस लिए आप सब के लिए रक्षाबंधन 2022 स्पेशल स्टेटस लेकर आयीं हूँ 

1. बचपन बीता साथ में

बचपन की हर याद है साथ में

भाई बहन का प्यार ऐसा रहा 

जैसे दुआओं में जुड़ते दो हाथ 

happy raksha Bandhan 2022

 

2. राखी का ये धागा है एक मजबूत साथ 

भाई को हमेशा रहेगी 

बहन की सुरक्षा की याद 

 

3. रक्षाबंधन का त्यौहार आया 

हर तरफ खुशियों की बौछार लाया 

भाई और बहन के बीच में 

हमेशा रहने वाला प्यार लाया 

 

4. कभी लड़ते है, कभी झगड़ते है 

कभी एक दुसरे से जाते है रूठ 

लेकिन रक्षाबंधन का पर्व आते ही 

सब शिकवे जाते है भूल 

 

5. राखी का त्यौहार कर देता है 

सारे गिले शिकवे दूर 

देखा कितनी मजबूत है 

कच्चे धागे की ये डोर 

 

6. प्रेम और विश्वास से हो आपकी हर कमाई

आपके साथ रहे हमेशा सच्चाई 

बहन की तरफ से भाई को 

रक्षाबंधन की बधाई 

 

7. दुनिया का सबसे पावन रिश्ता है 

भाई और बहना का

इस रिश्ते को हमेशा यूँ ही मजबूत बनाए रखना 

हैप्पी रक्षाबंधन

 

8. भाई ही मेरी हिम्मत है भाई ही मेरा सहारा है 

भाई मेरा मुझे हमेशा जान से भी प्यारा है 

 

9. सावन का महीने में रिमझिम बारिश की फुहार है 

दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता भाई बहन का प्यार है 

 

10. भाई के लिए लम्बी आयु लेकर आती है राखी 

बहना के लिए पवित्र रिश्ते की तरह है राखी 

रक्षाबंधन 2022 की शुभकामनाये

 

Raksha bandhan 2022 date 11 या 12 कब मनाये राखी

 

Apni Value Kaise Badhaye – खुद की कदर कैसे बढ़ाएं

 

Spread the love