PNB Fixed Deposit Scheme पर मिल रहा है शानदार 7.25% का ब्याज

PNB Fixed Deposit Scheme पर मिल रहा है शानदार 7.25% का ब्याज

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में बात करने वाली हूँ सेविंग के बारे में, देखिये हर कोई चाहता है की उनके उनके बैंक में रखे पैसों का उन्हें अच्छा ब्याज मिलना चाहिए ताकि उनका गुजारा चलता रहे, वैसे भी आज कल कमाई कम और खर्चे ज्यादा हो रहे है, ऐसे में हर कोई पैसा कमाना चाहता है, लेकिन इसके लिए आप जितना कमा रहे है उसमे से कुछ अगर सेविंग कर ले आपको फायदा ही होगा और ऊपर से उस जमा राशी में आपको और भी ज्यादा पैसे मिल जाए वो भी बिना कुछ करे तो आपको तो फिर फायदा ही फायदा है, इसलिए आज के इस ब्लॉग में आपके लिए सेविंग की शानदार स्कीम लेकर आई हूँ और आप जानेगे की PNB Fixed Deposit Scheme पर मिल रहा है शानदार 7.25% का ब्याज

 

हर कोई अपना पैसा बैंक में तो जमा करवाता है, ऐसे में अगर आपके अकाउंट में आपने सेविंग करके रखी हुई है तो आपके लिए देश के जाने माने बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एक शानदार फिक्स्ड डिपाजिट के स्कीम आई है, जो की आपको भारी भरकम इंटरेस्ट देगी, यानी की आपकी सेविंग पर आपको बहुत बढ़िया ब्याज मिलने वाला है, पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम की बात की जाए तो इस बार आपके लिए दो शानदार स्कीम है 

 

Punjab National Fixed Deposit Scheme 

 

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दो जो फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम है उनमे से एक है 444 दिन के लिए जिसमे आपको FD Maturity होने पर 7.25% का ब्याज मिलेगा 

वही अगर आप 666 दिन की फिक्स्ड डिपाजिट करवाते है तो इसमें आपको कुल 7.05% का ब्याज मिलेगा 

 

एक शानदार बात ये है की इस शानदार FD फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम को आप PNB की आधिकारिक एप्प PNB ONE से भी करवा सकते है या फिर अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम की आप लाभ ले सकते है , क्यूंकि बैंक द्वारा समय समय पर स्कीम लांच की जाती है, ऐसे में हो सकता है की ये स्कीम भी एक तय सीमा तक ही चले इसलिए एक बार बैंक में जाकर जरुर पुष्टि करा ले 

यही नहीं आपके के पास आप्शन है की आप ब्याज किस तरीके से लेना चाहते है यानी की आप इसे maturity पर लेना चाहते है, quarterly लेना चाहते है या फिर Monthly

इस स्कीम के बारे में अगर आपको विस्तृत जानकारी लेनी है तो आप अपने नजदीकी PNB ब्रांच में जाकर इस स्कीम का पता कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन  https://www.pnbindia.in की वेबसाइट पर जाकर भी इस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम का पता कर सकते है

 

Also Read This : Chandigarh Police में निकली 700 Constable ( Executive ) की भर्ती