Parivar Pehchan Patra Family ID Online Portal हुआ अपडेट, ऐसे करे परिवार की डिटेल अपडेट

Parivar Pehchan Patra Family ID Online Portal हुआ अपडेट, ऐसे करे परिवार की डिटेल अपडेट

 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की घोषणा पिछले साल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी और इस साल जुलाई 2020 में इस को असली जामा पहना दिया गया है और परिवार पहचान पत्र की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिन परिवारों का डाटा सरकार के पास पहले से है उनको फैमिली आईडी भी दे दी गई हैं सरकार का टारगेट है कि व्यक्ति 3 महीने बाद किसी सरकारी योजना के लिए अगर आवेदन करेंगे तो उनको सिर्फ यही दस्तावेज दिखाना पड़ेगा, परिवार पहचान पत्र द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ निम्नलिखित तरीके से प्राप्त होगा

 

1) परिवार पहचान प्रमाण पत्र जिन व्यक्तियों के पास होगा सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा

 

2) सरकार द्वारा कोई भी सरकारी योजना चलाई जाएगी तो यह पहचान पत्र परिवार के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे क्योंकि इन पहचान पत्रों में जोर आता होगा वह सरकार द्वारा प्रमाणित और वेरीफाई किया वह होगा जिसे सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा

 

3) इसमें मुख्य बात यह है कि सरकार की इस पोर्टल पर पूरी निगरानी रहेगी और इस बात की जानकारी रहेगी कि किसी गलत व्यक्ति को कोई सरकारी योजना का गलत लाभ ना मिल जाए

 

4) यह सॉफ्टवेयर इस हिसाब का बनाया गया है कि इसमें परिवार के जन्म तिथि परिवार के हर सदस्य की योग्यता कहां वह काम कर रहा है और वह सरकारी योजनाओं के हिसाब से किस योजना के लिए पात्र है उसे योजना का लाभ लेने के लिए भिन्न-भिन्न ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा सॉफ्टवेयर के जरिए ही उसे सारी जानकारी मिल जाएगी

 

5) पहले परिवार में किसी की किसी की मृत्यु होती थी या किसी का जन्म होता था तो परिवारिक सदस्यों को जाकर खुद उसकी सूचना देनी पड़ती थी अब यह जानकारी सॉफ्टवेयर के जरिए अस्पतालों से श्मशान घाट से स्वता इकट्ठी हो जाएगी और लोगों को आसानी हो जाएगी

 

6) किसी भी व्यक्ति को अगर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो उसके लिए यह हरियाणा पहचान पत्र अनिवार्य है अन्यथा उसे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा

 

7) अगर कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र पूरी कर लेता है तो वह स्वता ही वृद्ध पेंशन का और बाकी सरकारी मिलने वाली सुविधाओं का हकदार हो जाएगा

 

8) इस पहचान पत्र के साथ डुप्लीकेट आधार कार्ड से होने वाले भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाएगा

 

9) जैसे हमने इस पहचान पत्र में अपने बच्चों की आयु और डेट ऑफ बर्थ डाला है तो बच्चा जैसे ही 18 साल का हो जाएगा उसका वोटर आईडी कार्ड का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा कि आप आकर अपनी बाकी की औपचारिकताएं ऑफिस में पूरी कर ले

 

10) स्कूल और कॉलेज में दाखिला लेने वाले बच्चों को अब और किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है उन्हें इस पहचान पत्र के जरिए खुद ही वह छात्रवृत्ति मिल जाएगी

 


 

पहचान पत्र बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए मोबाइल नंबर चाहिए और अगर राशन कार्ड है तो वह भी इसमें आपकी सहायता करेगा वैसे तो सभी व्यक्तियों की फैमिली आईडी अपडेट कर दी गई है पर जिन व्यक्तियों का डेटाबेस में डाटा नहीं है वे CSC सेंटर पर जाकर  यह डाटा अपडेट कर सकते हैं और parivar pehchan patra haryana download कर सकते है 

 

 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में परिवार को एक 14 डिजिट की यूनीक आईडी दी जाएगी और इसको अप्लाई करने के लिए आप सरल सेवा केंद्र ब्लॉक करें या तहसील से जाकर इसका फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी इसके साथ लगा कर जमा कर दें और अगर आपको फैमिली आईडी अलॉट हो चुकी है तो आप पर जाकर अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी अपडेट कर सकते हैं अभी तक परिवार पहचान पत्र की कोई अंतिम तिथि फिक्स नहीं की गई है

 

Parivar Pehchan Patra ke kya fayde hai ये सब तो आप जान ही गए है, चलिए अब आपको बताते है आप इसे कैसे अपडेट कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको Parivar Pehchan Patra yojna ki website Mera Parivar पर जाना होगा, वही पर जाकर आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको एक आप्शन आएगा Update Family Details

 

Parivar Pehchan Patra Family ID Online Portal हुआ अपडेट
Parivar Pehchan Patra Family ID Online Portal हुआ अपडेट

 

 

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आपके पास Parivar family id है या नहीं, अगर है तो आपको family id को वहां डालना है इसके बाद आपके परिवार की डिटेल्स वहाँ आपको दिख जाएगी, अगर आपके पास family id नहीं है तो आप वहां No पर क्लिक कर दे, वहां जाकर आप अपने आधार कार्ड का नंबर डालेंगे तो भी आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी और आधार कार्ड से पता भी चल जायेगा की आपका parivar pehchan patra बना है या नहीं