Parenting Tips – बच्चों को ज़िम्मेदार कैसे बनाये

Parenting Tips – बच्चों को ज़िम्मेदार कैसे बनाये

Parenting Tips In Hindi- Kids Responsibility Chart चलिए बात करते है आज के ब्लॉग के बारे में, आज आप सब के लिए बात होगी पेरेंटिंग टिप्स की, जी हाँ आपको कुछ टिप्स बताएँगे तो पेरेंट्स के लिए बहुत जरुरी ही है और काम की बाते भी शामिल है की बच्चो को ज़िम्मेदार कैसे बनाये, कैसे बच्चो की ज़िम्मेदारी का ध्यान रखना हैम बच्चो को ज़िम्मेदार बनाना बहुत जरुरी है ताकि उन्हें भी दुनियादारी के बारे में पता चल सके, तो ये 5 पेरेंटिंग टिप्स है आप सब के लिए बच्चो को ज़िम्मेदार बनाने की

Kids responsibility chart

1. बच्चो को खुद करने दे काम 

अधिकतर देखा गया है की माता पिता अपने बच्चो पर ज़िम्मेदारी का बोझ नहीं डालते है शायद ज्यादा प्यार की वजह से, लेकिन हमें बच्चो को खुद का काम करने देना चाहिए, बच्चे अगर छोटे छोटे है फिर तो माता पिता उनका काम कर सकते है लेकिन बच्चे जब बड़े हो जाये तो उघर के काम, थोड़ा बहुत बार के काम आदि करने देना चाहिए, ताकि तो आत्मनिर्भर बन सके और ज़िम्मेदार बने 

2. बच्चो को साफ़ सफाई का सबक जरुर दे 

साफ़ सफाई जहाँ घर को साफ़ सुथरा रखती है वही आपको बहुत सारी बीमारियों से भी बचा कर रखती है, इसलिए बच्चो को साफ़ सफाई खुद रखने की आदत जरुर डाले, उन्हें बताये की कूड़ा कर्कट बाहर मत फेंके बल्कि उन्हें डस्टबिन में डाले, फिर वो चाहे घर की बात हो या बाहर की, बच्चो की ज़िम्मेदार बनाये ताकि साफ़ सफाई से पर्यावरण भी साफ़ सुथरा रहे 

3. बच्चो की खुद उठने की आदत डलवाए

बच्चो की आदत में सुधार करे, उन्हें खुद जल्दी सोने की आदत डालें और खुद ही सुबह जल्दी उठने की आदत डालें, माता पिता को देखा है की अक्सर वो खुद ही बच्चो को उठाते है और उन्हें सुलाते है लेकिन अब बच्चे बड़े हो रहे है तो उन्हें खुद इस चीज़ की आदत डाले, इसके लिए आप बच्चो के पास शुरुआत में अलार्म क्लॉक रख सकते है इससे उन्हें ज़िम्मेदारी का एहसास हो जाएगा 

Motivational Tips In Hindi-खुशहाल जीवन के लिए टिप्स

Khush Rehne Ke Tarike 5 आदतें जो आपको रखेगी हमेशा खुश

One comment

Comments are closed.