Men Skin Care Tips पुरुषों की त्वचा के लिए ख़ास टिप्स

Men Skin Care Tips पुरुषों की त्वचा के लिए ख़ास टिप्स

 

नमस्कार, आप सब का एक फिर से से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे पुरुषों की त्वचा के बारे में, ऐसा नही है की सिर्फ स्किन की प्रोब्लम्स महिलाओं में ही पायी जाती है बल्कि पुरूषों में स्किन प्रॉब्लम आम होने लगी है फिर वो बात कील मुहासों की हो या ब्लैकहेड्स की या फिर स्किन डेड होने की, लेकिन आप सब के लिए कुछ टिप्स लायी हूँ जिन्हें आप अपना कर स्किन की देखभाल कर सकते है 

 

ज्यादातर घर से बाहर काम करने वाले पुरुषों के लिए ये  स्किन की समस्या आम पायी जाती है, मिट्टी धूल की वजह से चेहरे पर रोमछिद्र बंद हो जाते है, ऐसी समस्या का समाधान है की पुरूष भी फेसवाश का इस्तेमाल करे, हो सके तो दिन में दो बार तो फेसवाश से चेहरे को साफ करना जरुरी है ताकि स्किन साफ़ सुथरी रहे

 

यही नहीं पुरुषो को अपनी स्किन टाइप्स का पता होना चाहिए की ये oily skin है या फिर dry skin, आप चाहते है की कैसे पता करे की आपकी स्किन टाइप क्या है तो एक टिश्यू पेपर लेकर अपनी फेस स्किन को उससे साफ़ कीजिये इससे आपको पता चल जायेगा अपनी स्किन टाइप का पता चल जायेगा

कई बार देखा गया है की पुरुष लोग महिलाओं वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होते है फिर वो चाहे क्रीम हो या फिर कोई फेस वाश, आपको बतादूँ की महिला और पुरुष की स्किन में काफी अन्तर होता है ऐसे में बाज़ार में पुरुषों की स्किन के मुताबिक अलग अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाते है तो उन्हें इसमें से अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए

दिन भर बाहर धूप में काम करने के दौरान पसीना तो आता है साथ इसका ज्यादा असर आपके चेहरे पर पड़ता है तो आपको स्किन को फ्रेश रखने के लिए फेस वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहिए यही नहीं आप को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो आपको भी झुरियों का सामना करना पड़ सकता है

इसके साथ साथ मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी जरुर करना चाहिए क्यूंकि जैसे जैसे उम्र बढती जाती है त्वचा नमी खोने लगती है जिसका फेस स्किन पर दिखना शुरू हो जाता है ऐसे में सही तरीके से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आपकी त्वचा को सुरक्षित रखेगा

 

Men Skin Care Tips पुरुषों की त्वचा के लिए ख़ास टिप्स

Spread the love