Jobs के लिए कुछ ऐसे करे resume को तैयार,बायोडाटा को कैसे बनाये ख़ास

Jobs के लिए कुछ ऐसे करे resume को तैयार,बायोडाटा को कैसे बनाये ख़ास

 

जब भी किसी व्यक्ति को नौकरी के लिए जाना होता है तो सबसे पहले उसका resume/biodata ही पढ़ा जाता है और biodata किस हिसाब से बना है कैसा है वह आपके बारे में सशक्त रूप से बता पा रहा है या नहीं बता पा रहा आपकी नौकरी के लिए बड़ा अहम रखता है एक रिसर्च के अनुसार किसी भी resume पर फैसला लेने के लिए सिर्फ 7 मिनट लगते हैं क्योंकि जब भी कोई एप्लीकेशन इनवाइट की जाती है तो किसी भी रिक्रूटर के लिए सबसे पहले आपका biodata format अहम होता है आप के बायोडाटा को देखकर आपको इंटरव्यू पर कॉल करना है या नहीं करना यह सब आपके बायोडाटा पर निर्भर करता है तो अपने बायोडाटा को कैसे खास बना सकते हैं और कौन-कौन सी वेबसाइट का सहारा हम ले सकते हैं अपने बायोडाटा को बनाने के लिए

 

How to make a resume/biodata/cv

How to write a resume 

Resume format Kaisa hona chahyie

resume format for freshers

resume builder websites 

Free resume templates 

Resume format for job 

Free Resume maker websites

simple resume format 

resume format pdf

 

 

1)  सबसे पहली दिक्कत आती है जब हमें पहली बार नौकरी पर अपना resume भेजना हो क्योंकि उस समय हमारे पास कोई एक्सपीरियंस नहीं होता तो आप निराश मत होइए अपने बायोडाटा में आपने अपनी पढ़ाई के दौरान जितने भी क्षेत्रों में काम किया है यह जितने भी सर्टिफिकेट अर्जित किए हैं उन सब का विवरण जरूर अपने बायोडाटा में दें ताकि आपके एंपलॉयर को या रिक्रूटर को यह समझ आ जाए कि आप किस तरह के काम के मास्टर हैं

 

2) अगर आप पहले किसी कंपनी में काम कर चुके हैं और उस कंपनी में आपकी फाइनेंसर फिगर को लेकर क्या ग्रोथ रही है या आपने उस कंपनी में क्या स्पेशल अचीवमेंट की थी उनको आप अपने आंकड़ों के रूप में बायोडाटा में जरूर दर्शाइए क्योंकि आंकड़े एकदम से रिक्रूटर के ऊपर असर डालते हैं कि जैसे मैंने अपनी पिछली नौकरी में कंपनी के रेवेन्यू को 10 से 25 परसेंटेज बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया तो यह आंकड़ा आपके biodata के लिए प्रभावशाली असर दिखाएगा

 

3) आपको अपने resume में यह बताना होगा कि आप इस नौकरी के लिए कैसे औरों से ज्यादा उपयुक्त हैं विस्तार से लिखना होगा और आप में ऐसा क्या कौशल है कि कंपनी आपको रखेगी तो कंपनी की क्षमता में वृद्धि होगी कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि होगी या कंपनी जिस कार्य के लिए आपको रख रही है उस कार्य में आप अपना क्या योगदान दे पाएंगे और आपका भविष्य का टारगेट का क्या है आप कहां पहुंचना चाहते हैं

 

4) कभी भी किसी भी कंपनी मैं अप्लाई करते समय उनके मिशन को समझना बड़ा जरूरी होगा जैसे जितनी बड़ी कंपनियां हैं सब का कोई ना कोई एक मिशन स्टेटमेंट है जैसे अंबुजा का एक मिशन है आई कैन दूसरा कंपनी के बारे में अप्लाई करने से पहले उसके बारे में जितनी भी अभी तक रिसेंट डेवलपमेंट्स हुई है उनके बारे में जरूर जानकारी ले लें क्योंकि अगर आपको उन्होंने इंटरव्यू के लिए बुलाया तो आप उनकी उम्मीदों पर कैसे खरे उतर सकते हैं

 

5) कंपनी ने जिस लेखन शैली में नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाला है उसी लेखन शैली में अगर आप अपना बायोडाटा उनको भेजेंगे तो वह ज्यादा पसंद आएगा और हर जगह एक जैसा resume नहीं भेजना चाहिए कंपनी की किस तरह की एडवर्टाइजमेंट आई है उस तरह का cv format बनाकर भेजने की कोशिश करें

 

 

Free Resume maker Webistes हेल्प करती हैं आप उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर करके भी सहायता ले सकते हैं यह वेबसाइट निम्नलिखित है

www.zety.com

LinkedIn

Kickresume

Resume.com

Cvmaker 

Cake resume

अपनी वेबसाइट का प्रयोग करके अपने बायोडाटा को बेहतर बना सकते हैं, Jobs के लिए कुछ ऐसे करे resume को तैयार

Top 6 Apps to learn sign languages on this International day of Sign Languages

Spread the love

1 thought on “Jobs के लिए कुछ ऐसे करे resume को तैयार,बायोडाटा को कैसे बनाये ख़ास”

Comments are closed.