Better Life Tips कैसे बनाये जिंदगी को बैलेंस

Better Life Tips कैसे बनाये जिंदगी को बैलेंस

जैसे गाड़ी में रिवर्स गियर लगाए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं वैसे ही कभी कभी ज़िंदगी में परिस्थितियां ऐसी आ जाती है हमें रुकना पड़ता है थोड़ा सा पीछे ज़िंदगी चली जाती है और फिर हम आगे बढ़ते हैं जितनी कम गति से हम पीछे की ओर जाते हैं उतनी ही तेज गति से हम अपनी ज़िंदगी की उडान को भरते है ज़िंदगी के रास्ते बड़े पथरीले है कभी हमें मनचाही सफलता मिल जाती है तो कभी कभी हमें असफलता का मुँह देखना पड़ता है कभी कभी सम्मान बिना माँगे मिल जाता है तो कभी कभी बिना बात के अपमान सहना पड़ता है

Better Life Tips

तो इस पर हमारी जो आगे आने वाली ज़िंदगी है उस पर निर्भर करता है कि हम इन परिस्थितियों में अपने आपको कितना बैलेंस रखते हैं इतनी कुशलता से स्थिति को संभालते हैं अचानक बहुत बड़ी ख़ुशी मिलने पर यह बहुत बड़ा नुक़सान होने पर हम अपनी स्थितियों से कैसे निपटते हैं ये आने वाली ज़िंदगी के रास्ते निर्धारित करते हैं

हमें ज़िंदगी में हर बार रिवर्स गियर लगाना पड़े ऐसा ज़रूरी नहीं है और लगाकर हमें कितनी तेज़ी से आगे बढ़ना है यह निर्भर करेगा हमारी अंदर इतना लचीलापन है या कितना अड़ियलपन है कि यदि हमें कहीं भी लगे कि लोग हमारी लचीलेपन की आदत का फ़ायदा उठा रहे हैं तो हमें तुरंत काम करने की ज़रूरत है कही ये लचीलापन हमारी सफलता के रास्ते में रोड़ा न बन जाए और कभी कभी हम बहुत अड़ियल हो जाते हैं हर चीज़ पर अटक जाते हैं तो वो भी ज़िंदगी के लिए अच्छा नहीं है

Nice life Tips

जो भी काम हम ज़िंदगी में अत्यधिक यह सीमा से बाहर जाकर करते हैं वो हमारे लिए हानिकारक होता है हमें यहाँ पे ये याद रखना पड़ेगा जिस तरह से गाड़ी में सबकी ज़िंदगी में भी रिवर्स गियर रहता है और इसका मतलब ये नहीं है कि हम उल्टा चलते रहें और आगे बढ़ी नहीं रिवर्स गियर सिर्फ़ कुछ सेकेंड के लिए ज़िंदगी या गाड़ी को पीछे ले के जाना है

अच्छी जिदंगी के लिए टिप्स 

हमें ये भी मानना होगा कि ज़िंदगी में मुश्किल आती है तो हमें पीछे जाना ही पड़ेगा और इसके बिना हमारी ज़िंदगी नहीं चलेगी तो ज़िंदगी में रिवर्सल लगाना सीखना है और रिवर्स गियर लगाते समय परेशान न हो

हालाँकि जब हम गाड़ी का भी रिवर्स गियर लगाते हैं हम बहुत परेशान हो जाते हैं जैसे इसमें इस समय हम लोग घरों में बंद हैं हमारी जो गाड़ी है पार्किंग में खड़ी है जब भी हमें इसे चलाना होगा हमें थोड़ा सा रिवर्स गियर डालना ही पड़ेगा उसके बिना गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएंगी कोशिश करो कि अगर आप अपनी ज़िंदगी में दौड़ लगा रहे तो हमें उसका भी मज़ाक नहीं बनाना उसकी भी सहायता करनी है सिर्फ़ अपनी आगे की दौड़ में उस व्यक्ति को नाम भूल जाएँ जो पीछे रिवर्स गियर लगा रहा है

Truth of Life इंसान की पहचान काबिलियत से या गोरे रंग से