Good Morning Quotes in Hindi- प्रेरणादायक शुभ विचार

Good Morning Quotes in Hindi- प्रेरणादायक शुभ विचार

 

Good Morning मेरे प्यारे दोस्तों, आज एक नया दिन, नयी शुरुआत फिर से आप सब को मुबारक हो, आप सब के लिए आज फिर से एक खास Motivational quotes in Hindi, शानदार शुभ विचार जो आपके जीवन को मंगलमय बना दे, उम्मीद है आपको ये Good morning quotes in Hindi जरुर पसंद आयेगे, तो अगर आग्प्को ये good morning quotes अच्छे लगे तो इन्हें शेयर करना मत भूलिए, आप चाहे तो मुझे YouTube पर भी सब्सक्राइब कर सकते है मेरा चैनल नाम है Dr.Renu Arora

 

1. पैसा जीने का तरीका बदल सकता है
लेकिन भावना, दृष्टिकोण और किस्मत को नहीं


2. सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता है निभाने वाला भी
और जाने वाला भी


3. दुनियाँ में अनगिनत तरह के
खेल खेले जाते हैं
लेकिन भावनाओं से खेलना
लोगों का सबसे पसंदीदा खेल है


4. जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत करों
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है


5. छोटा आदमी
बड़े मौके पर काम आ जाता है
और बड़ा आदमी
छोटी सी बात पर
औकात’ दिखा जाता है


6. रद्दी तक तोली जाती है
तराजू में बिकने से पहले
तुम्हें कोई परख रहा है
तो बुरा क्या है


7. धन को एकत्रित करना सहज हैं
लेकिन
संस्कारों को एकत्रित
करना कठिन हैं
धन को तो लूटा जा सकता हैं
लेकिन
संस्कारों को लूटा नहीं जा सकता


8. गलती करने के लिये
कोई भी समय सही नहीं
और
गलती सुधारने के लिये
कोई भी समय बुरा नहीं


9. जिंदगी में किसी के बारे में
अच्छी बात सुनो
तो बेझिझक मान लो।
परन्तु किसी के बारे में
कोई गलत बात सुनो
तो पहले उसकी सच्चाई
अवश्य जान लो


10. अगर आप के रास्ते मे
कोई गड्डा खोदे तो
परेशान मत होना
क्योकि ये वही लोग है
जो आप को छलाँग मारना
सिखाएंगे


11. सिलाई मशीन में धागा न डालने
पर वो चलती जरूर है
पर कुछ सिलती नहीं
उसी प्रकार जिंदगी में
प्यार नही डालोगे तो
जिंदगी चलेगी ज़रूर
पर रिश्तो को जोड नहीं पायेगी


12. वक़्त का पासा कभी भी पलट सकता है
आप वही सितम करना जो आप सह सको


13. आगे बढ़ते रहने के लिए
यही सोच ही काफी है कि
हमारे जीवन का सबसे अच्छा
समय आना अभी बाकी है


14. जीवन में दूसरों की
सफलता को स्वीकार नहीं करते
तो वह ईर्ष्या बन जाती है
अगर स्वीकार कर लेते हैं
तो वह प्रेरणास्रोत बन जाती है


15. दुःख का कारण स्वभाव ज्यादा
अभाव कम होता है
हम दुनिया का स्वभाव जानते है
मगर अपना नही

 

Also Read This : Parenting Tips : बच्चो की परवरिश के समय ये 10 गुण जरुर दे