Karwa Chauth 2022

Karwa Chauth 2022

करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय है रात 8 बजकर 9 मिनट  का है और अगर बात करे करवा चौथ 2022 पूजा के शुभ मुहूर्त की तो ये 13 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 8 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है

Karwa Chauth 2022

इस बार साल 2022 में करवा चौथ का व्रत शुरू हो रहा है 13 अक्टूबर 2022 सुबह 1.59 AM और ये अगले दिन 14 अक्टूबर 2022 को 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगा

Karwa Chauth 2022

करवा चौथ सरगी का महत्व  करवा चौथ में सरगी का भी अपना एक खास महत्त्व है, करवा चौथ व्रत के सुबह सुबह यानी की सूर्य उदय होने से पहले सास अपनी सुहागिन बहु को सरगी का प्रसाद खाने के लिए देती है और फिर इसके बाद बहु के करवा चौथ व्रत की शुरुआत होती है और इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखा जाता है, सरगी में आप चाहे तो ड्राई फ्रूट्स, फल मिठाई  या खीर आदि भी शामिल कर सकते है

Karwa Chauth 2022

करवा चौथ पूजा की थाली की तैयारी कैसे करे करवा चौथ पूजा की थाली में में जो जरुरी वस्तुए होनी चाहिए वो है सिंदूर, सूखे मेवे, दिया, रोली  और जल का होना बहुत जरुरी है, इसके साथ मिट्टी के दिये और मिठाई भी जरुर रखे, आप चाहे तो पूजा की थाली को फूल लेकर भी सजा सकती है या फिर सिंदूर और हल्दी  से भी रंगोली का डिजाईन बना सकती है