करवा चौथ पूजा की थाली की तैयारी कैसे करे
करवा चौथ पूजा की थाली में में जो जरुरी वस्तुए होनी चाहिए वो है सिंदूर, सूखे मेवे, दिया, रोली और जल का होना बहुत जरुरी है, इसके साथ मिट्टी के दिये और मिठाई भी जरुर रखे, आप चाहे तो पूजा की थाली को फूल लेकर भी सजा सकती है या फिर सिंदूर और हल्दी से भी रंगोली का डिजाईन बना सकती है