स्वयं को सम्मानित बनाने के 5 तरीके I Motivational Tips In Hindi

स्वयं को सम्मानित बनाने के 5 तरीके I Motivational Tips In Hindi

 

हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वो जिस भी संस्थान में काम कर रहा है लोग उसका सम्मान करें वह प्रभावशाली बने पर उसके लिए उसको क्या करना है इसलिए उसको कई बार पता नहीं होता इस तरह से लोगों के ऊपर प्रभाव छोड़ा जाए किस तरह से लोगों के दिलों को जीता जाए कौन सा ऐसा गुण विकसित करें कि लोग उनकी कद्र करना शुरू करें लोगों का सम्मान करना शुरू करें तो इसे हासिल करने के 5 तरीके हैं

 

Here is few tips to how to honor yourself

 

1) गंभीर बनना शुरू कीजिए, गंभीरता एक ऐसा गुण है जो साधारण नहीं है पर जिसकी वजह से आप लोगों पर आसानी से प्रभाव डाल सकते हैं और एक गुण को विकसित करके आप अपनी संस्था में सम्मानित स्थान पा सकते हैं पर इस गुण को पैदा करना  करना मुश्किल है पर असंभव नहीं है

 

2) किसी भी संस्था में सम्मानित व्यक्ति बनने के लिए आपको ईमानदार बनना होगा और यह आपके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण और मजबूत गुण होना चाहिए काम करते हुए आपके कुछ असूल और मूल्य होने चाहिए जो आपको भीड़ से खुद ही अलग खड़ा कर देंगे

 

3) आपके अंदर हर काम के प्रति उत्साह होना पड़ा जरूरी है पर उत्साह के साथ साथ मेहनत और काबिलियत अगर आपके अंदर होगी तो आप काम को बहुत अच्छे से पूरा कर पाएंगे सिर्फ एक मीटिंग से अगर दूसरी मीटिंग में ही भागते रहेंगे और मीटिंग में हुए निर्णय पर काम नहीं कर पाएंगे तो कोई फायदा नहीं होगा और जब आप उत्साह पूर्वक काम करेंगे तो आपके अन्य लोगों के साथ संबंध भी मजबूत होंगे और आपके पास जानकारियों की कमी भी नहीं होगी आपका व्यक्तित्व भी प्रभावशाली होगा

 

4) समय निकालकर यह देखना भी बहुत जरूरी है कि आपके आसपास के व्यक्ति अपने सम्मान को बरकरार करने के लिए क्या कर रहे हैं आप उनसे क्या सीख सकते हैं उनके क्या अच्छे गुण हैं जो अपने अंदर पैदा कर सकते हैं अगर हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि लोग हमारी को नहीं पहचान पा रही है समझ नहीं पा रहे या लोगों के साथ जो हमारे अनुभव हैं वह ठीक नहीं है तो हमारी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो सकते हैं संबंध भी खराब हो सकते हैं इसलिए जरूरी है कि आपके पास लोगों की फीड बैक बड़ी जरूरी है काम की जिम्मेदारी लेना सीखिए और दूसरों के तजुर्बे से भी सीख लेना सीखिए

 

5) अगर आप अपने उसूलों और मूल्यों के पक्के हैं तो आप खुद अपने आप को कभी ठेस पहुंचाना नहीं जाएंगे आप कभी सोच कर देखिए कि अगर आपके बारे में कोई किसी को बताना चाहे तो आप में ऐसा क्या खास है कि वह व्यक्ति आपका परिचय बहुत अच्छे से देख तो इसलिए अपने अंदर वह खूबियां पैदा करिए कि लोग आपके बारे में बताने में हिचके  नहीं बलिक गर्व से आपके बारे में बताएं

 

आप आज से तैयार हो जाइए और अपने अंदर यह गुण विकसित कीजिए और संस्था में सम्मानित जगह पाइए लोगों की तारीफ करिए और की तारीफ पाइए 

 

स्वयं को सम्मानित बनाने के 5 तरीके I Motivational Tips In Hindi