जानिये किस बर्तन में पानी पीना है फायदेमंद

जानिये किस बर्तन में पानी पीना है फायदेमंद

मस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, जैसा की आप सब जानते है की हमारे इस ब्लॉग में रोजाना आपको नए नए ब्लॉग मिलते है जिसमे आपके लाइफ को लेकर, स्टडी को लेकर, हेल्थ को लेकर, ब्यूटी टिप्स को लेकर बहुत सारी जानकारी आपको दी जाती है, ये भी अच्छा लगता है की आप लोग इस पढ़ते है और आगे शेयर भी करते है, आपके इस प्यार और सहयोग के लिए मै आपका बहुत धन्यवाद करती हूँ, बस आप इसी तरह से मुझे अपना सहयोग देते रहे, दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपको बताने वाली हूँ की हमें कौन से बर्तन में पानी पीना चाहिए, जानिये किस बर्तन में पानी पीना है फायदेमंद

Instagram : Dr. Renu Arora

देखिये अगर खुद को सेहतमंद रखना है तो आपको सही ढंग से सही बर्तन में पानी पीना बहुत जरुरी है, कई बार किसी गंदे बर्तन में पानी पीने से हमारे शरीर में बहुत सारे विषाणु , कण और खतरनाक केमिकल हमारे बॉडी में प्रवेश कर जाते है जिससे बाद में हमे बहुत सारी बीमारियाँ घेर लेती है इसलिए हमें पानी को ठीक ढंग से पीना अति आवश्यक है, तो चलिए जानते है वो कौन कौन से बर्तन है जिससे हमें फायदे मिलेंगे

प्लास्टिक के बोतल में पानी 

देखिये आज कल हर जगह आपको प्लास्टिक के बोतल में ही पानी मिलता है खासकर अगर आप किसी सफ़र में जा रहे है या फिर किस होटल में या रेस्टोरेंट में, वहाँ आपको बोतल प्लास्टिक की ही मिलेगी जिसमे सील पैक होता है, हालंकि सरकार ने अब इस बार बैन लगा दिया है क्यूंकि प्लास्टिक हमारी सेहत के नुक्सानदायक माना गया है, इसलिए पानी पीने के प्लास्टिक की बोतल का कम इस्तेमाल करे 

 

मिट्टी के बर्तन में पानी 

अच्छी सेहत के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी पीना काफी लाभदायक माना गया है, मिट्टी के बर्तन में ऐसे कोई खतरनाक केमिकल नहीं होते है, मिट्टी के बर्तन में पानी पीने से आपके मेटाबोलिज्म भी काफी बेहतर होता है, इस बर्तन में पानी पीने से आपके पाचन तंत्र को भी मजबूती मिलती है, इसलिए मिट्टी के बर्तन में पानी पीना काफी अच्छा माना जाता है आपकी सेहत के लिए 

 

ताम्बे के बर्तन में पानी 

ताम्बे के इस्तेमाल तो बहुत पुराने समय से किया जा रहा है, ताम्बे के बर्तन में पानी पीने को लेकर अगर आप को बताऊँ तो इसे उपचार के तूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, ताम्बे के बर्तन में पानी काफी अच्छा माना जाता है जो की सेहत के लिए गुणकारी है, हालंकि इसमें लम्बे समय तक रखे पानी को मत पीये 

 

चांदी के गिलास में पानी 

देखिये अगर आपको गुस्सा आता है बहुत ज्यादा और आप बहुत जल्दी आप खो देते है तो ऐसे में कहा जाता है की आपको चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए, रात को चांदी के गिलास में पानी डालकर फिर सुबह इसे खाली पेट पीये, इससे आपको शरीर में एनर्जी दिखेगी और आपको अपने गुस्से को काबू में रखने की सहायता भी करेगा 

 

स्टील के गिलास में पानी 

स्टील के गिलास में पानी पीना भी काफी समय से चल रहा है, स्टील एक पुरानी धातु है और इसका इस्तेमाल काफी पुराने समय से हो रहा है तो सेहत के लिहाज से बात करे, स्टील के बर्तन में पानी पीना काफी अच्छा माना जाता है तो आप भी स्टील के बर्तन में पानी पी सकते है इससे आपकी हेल्थ को कोई नुकसान नहीं पहुचेंगा

 

घर में पैसों की बरकत के लिए कीजिये ये खास उपाय

 

WhatsApp new feature- प्रोफाइल फोटो का नया अपडेट

Spread the love